परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना
दिन 28
मनन
अपेक्षाएँ
बहुत से लोगों में इस बात को लेकर विभिन्न अपेक्षाएँ होती हैं कि जीवन में सम्बन्ध, धन, मूल्य, धर्म इत्यादि बातें कैसी होनी चाहिए। हम अक्सर अपनी स्वयं की अपेक्षाओं से अनजान होते हैं। ये राय या अपेक्षाएं उन बहुत से अनुभवों पर आधारित होती हैं जो हमें बचपन से लेकर आज तक हुए हैं। सम्बन्ध के भीतर हम अपने परिवार और मित्रों से कुछ अच्छी बातों की अपेक्षाएँ रखते हैं। उनकी विभिन्न अपेक्षाएँ हो सकती हैं, और या वे सोच सकते हैं कि हमारी अपेक्षाएँ बेतुकी हैं।
अपेक्षा की परिभाषा इस प्रकार है:
> इस विषय में एक मान्यता कि भविष्य में क्या हो सकता है;
> कोई बात कैसी होनी चाहिए उसके विषय में हमारी सोच या आशा;
> हमारे लिए यह निश्चय करने का एक आश्वस्त तरीका कि लोग हमें निरन्तर निराश करेंगे।
हम इस आधार पर खुश या दुःखद रूप से निराश हो सकते हैं कि चीज़ें हमारी सोच की तुलना में कितनी अलग हैं।
हमारे परिवार को मिलाते समय, पेज और मुझे पता चला कि हमारी ऐसी अपेक्षाएँ थीं जो संघर्षों का कारण थीं:
1. हमने बहुत शीघ्र बहुत अधिक की अपेक्षा कर ली थी। हम इस बात को लेकर निराश थे कि हमारा परिवार बहुत धीमी गति से मिल रहा था, और हम इसकी कारक परिस्थितियों को नहीं समझ पाए थे।
2. हमदोनों की अपेक्षा थी कि हमारे नए परिवार में हमारे पिछले परिवारों से आए हुए नियम और अनुशासन बने रहें। परन्तु हमारी सोच बहुत ही अलग थी।
3. हमें अपने विस्तारित परिवार से अपेक्षा थी कि वे हमारे नए परिवार को अपनाएँगे। परन्तु हर किसी ने हमारे नए परिवार को नहीं अपनाया था।
किसी भी विवाह में तीन दृष्टिकोण होने चाहिए। पति का, पत्नी का, और परमेश्वर की बुद्धि और मार्गदर्शन। परमेश्वर के पास हमेशा सर्वोत्तम योजना होती है। उसने सम्बन्धों को बनाया है और उसका वचन भरपूर जीवन देता है।
जब हम प्रत्येक समस्या में उसके मार्गों की खोज करते हैं, तब हमें शान्ति और एकता मिलती है।
सुझाव:
अपनी और अपने जीवनसाथी की विभिन्न अपेक्षाओं का मूल्याँकन करें। चर्चा करें कि क्या आपके जीवनसाथी की अपेक्षाएँ आपके लिए तर्कसंगत हैं, और एकता लाने के लिए समझौते की खोज करें।
अपने बच्चों की अपेक्षाओं का मूल्याँकन करें। पिछले सपनों को छोड़ने और नए सपनों का निर्माण करने में उनकी सहायता करें।
अपनी अपेक्षाओं में सामंजस्य बिठाएँ, और अपने जीवनसाथी और बच्चों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सहायता करने के लिए तैयार रहें।
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे पवित्र आत्मा, इस परिवार की सहायता कर कि ये प्रत्येक मन के भीतर की अपेक्षाओं को समझ सकें, और इनकी सहायता कर कि ये एक दूसरे के मूल्य को समझकर उनकी प्रशंसा करते हुए जी सकें।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/