परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना
दिन 31
मनन
ईमेल, संदेश, पत्र, और सोशल मीडिया
कुछ वर्षों पहले हमने अपने परिवार में अलगाव का अनुभव किया जहाँ परिवार के सदस्य गहरी चोटों के कारण आपस में बात नहीं कर रहे थे। बातचीत की कमी ने प्रत्येक व्यक्ति को एक-दूसरे की मंशाओं का गलत अर्थ निकालने के लिए प्रेरित किया। मतभेदों को सुलझाने के लिए आमने-सामने बातचीत नहीं हो रही थी। यह जानकर कि परिवार बातचीत नहीं करना चाहता था, हमने इस आशा के साथ एक पत्र लिखने का निर्णय लिया कि मतभेदों को सुलझाया जा सके, और गलत धारणाओं को दूर करके गलत सोच को ठीक किया जा सके।
हमने उस पत्र को परिवार के सभी सदस्यों को भेजा। हमें हैरानी हुई कि पत्र को सही तरह से नहीं लिया गया था। उसने वास्तव में स्थिति को और भी बुरा बना दिया। हमें लगा था कि चंगाई लाने की हमारी मंशा को अच्छी तरह ग्रहण किया जाएगा। पुनरावलोकन पर हमें पता चला कि लोग बातों को अपने मनों की स्थिति के फिल्टरों के द्वारा ग्रहण करते हैं।
और केवल हमारे लिखित शब्दों ने लोगों को अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया था।
अध्ययनों ने दिखाया है कि बातचीत के घटकों में हाव-भाव सहित 7% शब्द होते हैं और आपकी आवाज़ का लहजा बाकी बातों का 93% होता है।
केवल हमारे लिखित शब्द सम्बन्धों को सुधारने या उनका निर्माण करने के लिए सही नहीं होते हैं। इसके बजाय, ये सम्बन्ध को और अधिक नुकसान पहुँचा सकते हैं क्योंकि इनमें हाव-भाव और आवाज के लहज़े का अनुमान लगाना पड़ता है, और अधिकतर लोग बुरी बातों का ही अनुमान लगाते हैं।
फिर भी, हमने अक्सर देखा है कि लोग अपने व्यक्तिगत संघर्षों की भड़ास को फेसबुक पेजों, ईमेल, और संदेशों के द्वारा बाहर निकालते हैं।
फेसबुक सहायता की एक पुकार हो सकती है, जिसमें लोग ऐसे मूल्य की तलाश कर रहे होते हैं जिसकी उनके सम्बन्ध में कमी होती है, या यह क्रोध को बाहर निकालने का एक स्थान भी हो सकता है जिससे किसी सम्बन्ध को नुकसान पहुँच सकता है।
बहुत से लोग ईमेल और संदेशों को प्रभावी मानते हैं, परन्तु अक्सर उपरोक्त अधूरी बातचीत के कारण इनका परिणाम उल्टा हो सकता है।
किसी मतभेद को निजी रूप से एक दूसरे के आमने-सामने बैठकर की गई बातचीत से अच्छी तरह से सुलझाया जा सकता है जहाँ एक दूसरे की बातों को सुनने को महत्व दिया जा सकता है।
सुझाव:
अपने परिवार के सदस्य से आमने-सामने बातचीत करने के लिए एक सुरक्षित समय और स्थान को खोजें।
यदि वे इनकार करते हैं, तो निरन्तर उनके लिए परमेश्वर की आशिषों और शान्ति हेतु प्रार्थना करते रहें।
जल्दबाजी में कोई संदेश लिखने से बचें जिससे गलत धारणाओं को बढ़ावा मिल सकता है और नकारात्मक भावनाएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर, इस परिवार को आमने-सामने बैठकर बातचीत करने का मूल्य दिखा। इनकी सहायता कर कि ये मतभेद को सुलझाने, एक दूसरे को उबारने, और प्रत्येक के मन में चंगाई लाने के लिए यत्नशील रह सकें। प्रभु तेरा धन्यवाद हो, यीशु के नाम से, आमीन!
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/