परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना
दिन 1
मनन
मिश्रित परिवारों के लिए परमेश्वर की योजना
विवाह के लिए परमेश्वर की मंशा यह है कि एक दम्पत्ति जीवन भर आपस में प्रेम करें, एक दूसरे का सम्मान करें, आदर करें, और घनिष्ठता से एक दूसरे के मन को जानें।
हम जानते हैं कि कुछ सम्बन्ध असफल हो जाते हैं, जिनसे उनमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति के भीतर टूटापन आ जाता है। परमेश्वर का अनुग्रह हमें एक दूसरा अवसर प्रदान करता है कि हम अपनी गलतियों से सीख सकें और एक उत्तम, फलने-फूलने वाले, विवाह और परिवार का निर्माण करें।
हाँ, बाइबल बताती है कि परमेश्वर तलाक से घृणा करता है। हमने तलाक की पीड़ा और उससे उन परिवारों के बच्चों पर पड़ने वाले प्रभावों को देखा है। हमारी असफलताओं के बावजूद, परमेश्वर फिर भी हमें घनिष्ठता से प्रेम करता है।
हमारे अतीत की असफलताएँ और गलतियाँ परमेश्वर के लिए ठोकर का कारण नहीं हैं।
परमेश्वर हमारी ओर है! वह हमें और हमारे बच्चों को शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक रूप से चंगा करता है
यीशु के द्वारा हम जयवन्त से भी बढ़कर हैं!
हमारा परिवार सफलतापूर्वक मिश्रित हो सकता है
सभी परिवार प्रतिबद्धता, प्रेम, अनुग्रह, बलिदान, समय और अपने जीवन में नए लोग बनने की इच्छा के साथ आपस में मिल सकते हैं।
यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं जो सौतेले परिवारों को आशा और सम्पूर्णता प्रदान करेंगे। (हम इनमें से अधिकतर सुझावों पर आगे चर्चा करेंगे):
यह मानना शुरू कर दें कि हमारा परिवार आपस में मिल जाएगा। परमेश्वर एक भला परमेश्वर है, और वह हमारी ओर है।
अपने जीवनसाथी का आदर करें, और उसके लिए खड़े हों, और हमारे जैविक-बच्चों से अपने जीवनसाथी के प्रति आदरपूर्ण व्यवहार करने की अपेक्षा रखें।
सौतेले माता-पिता को प्रत्येक सौतेले बच्चे के साथ सोच-समझकर प्रेमपूर्ण सम्बन्ध बनाने चाहिए। जब हम किसी बच्चों वाले व्यक्ति से विवाह करते हैं तो हम उन बच्चों से भी विवाह कर रहे होते हैं। हमने जिस तरह अपने जीवनसाथी को जानने और उससे प्रेम करने में समय बिताया, उसी तरह अपने सौतेले बच्चों से अपनेपन और प्रेम का प्रदर्शन करते हुए उनके साथ समय बिताएँ और उन्हें जानना और उनसे प्रेम करना शुरू करें।
अपने सौतेले बच्चों को तब तक ताड़ना न दें जब तक कि आप उनसे अपने स्वयं के बच्चों के समान प्रेम न करते हों। प्रेम के बिना की जाने वाली ताड़ना अनादर, द्वेष, और गड़बड़ी की ओर ले जाती है।
पूर्व जीवनसाथी या दूसरों को हमारे नए घर में हस्तक्षेप करने या गड़बड़ी फैलाने की अनुमति देना बन्द कर दें।
सुझाव:
1. अपने विवाह और परिवार में आपके द्वारा अनुभव किए जाने वाले तीन मुख्य संघर्षों को लिख लें।
2.यदि आपका जीवनसाथी अलग संघर्षो को महसूस करता है, तो उन्हें लिख लें। यदि बातों के प्रति आपका दृष्टिकोण अलग है तो कोई बात नहीं।
3. सबके प्रति सम्मान बनाए रखते हुए आपस में अपनी धारणाओं पर चर्चा करें।
4. सबसे कठिन समयों में हार न मानें।
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे पिता परमेश्वर, हम इस मनन को पड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्हें अपना अनुग्रह, आशा, और योजना प्रदान कर। प्रतिदिन उन्हें ऐसे नए विचार दे जिनसे उनके परिवार का निर्माण होगा। तेरे जीवन जल की नदी को प्रतिदिन उनके विवाह और परिवार में बहाने के लिए धन्यवाद। यीशु के सामर्थी नाम में, आमीन!
इस योजना के बारें में
मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/