परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना
दिन 6
मनन
राय
हममें से बहुत से लोगों की अधिकतर विषयों पर राय होती है जैसे कि हमारा पालन-पोषण कैसे हुआ,हम कैसे शिक्षित हुए, हमारी धार्मिक मान्यताएँ, समाज और कई अन्य कारक। और हमारे मन में हमारी राय सही होती है।
जब हम सोचते हैं कि हमारी राय तो सही है परन्तु दूसरों की राय गलत है तब राय सम्बन्धों के भीतर समस्याओं को उत्पन्न कर सकती है। जब हम दूसरों की राय को मान्यता नहीं देते या स्वीकार नहीं करते तो हम उन्हें कम आंक सकते हैं।
जब हम किसी की राय को कम आंकते हैं, तो हम उन्हें कम आंकते हैं। हमारी समस्याओं और मतभेदों के विषय में हमेशा तीन मत होते हैं: हमारी राय, दूसरे व्यक्ति की राय, और प्रत्येक विषय में परमेश्वर का परम ज्ञान, और सच्चाई।
खुला मन पाने के लिए एक कदम और बढ़ाएँ और वयस्कों, बच्चों, और सौतेले बच्चों सहित (जब व्यावहारिक हो) दूसरे लोगों की राय और सुझावों को स्वीकार करें। जब भी सम्भव हो, अपनी राय के ऊपर अपने परिवार के सभी सदस्यों की राय को चुनने के द्वारा उन्हें मान्यता दें। सबको महत्व तथा आदर दिए जाने की आवश्यकता होती है।
सम्बन्धों के विषय में एक कहावत है कि या तो हम सही हो सकते हैं या खुश, पर दोनों नहीं हो सकते।
हमारी प्रेरणा अपने और दूसरों के बीच में समझौते के द्वारा एकता का निर्माण करने की हो। एकता के उस स्थान को प्रत्येक क्षेत्र में एक-एक करके खोजें।
अपने सम्बन्ध के ऐसे क्षेत्रों की खोज करें जहाँ मतभेद है। और पवित्र आत्मा से प्रत्येक क्षेत्र के विषय में परमेश्वर की सच्चाई के लिए विनती करें। वह आपको मार्ग दिखाएगा और शान्ति तथा एकता की ओर ले चलेगा।
हम हमेशा एक दूसरे से सहमत नहीं हो सकते। ऐसे समयों में, आदर को कम न होने दें। अपने विवाह और परिवार के व्यक्तियों के मनों की तुलना में अपनी राय को अधिक महत्व न दें।
सुझाव:
कौन सी मजबूत राय सम्बन्धों में बाधा उत्पन्न कर रही है या उन्हें नुकसान पहुँचा रही है? अपने जीवन साथी के साथ इस पर चर्चा करें।
आप सभी वर्तमान रुकावटों को कैसे हरा सकते हैं जिससे कि आप स्वस्थ सम्बन्धों में बढ़ सकें?
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे पवित्र आत्मा इस दम्पत्ति की सहायता कर कि ये हर प्रकार के घमण्ड, व्यक्तिगत उद्देश्य, और राय को दूर रख सकें ताकि दूसरों (वयस्कों, बच्चों और सौतेले बच्चों) के साथ हमारे सम्बन्ध फल-फूल सकें। उन्हें अपने नए परिवार में प्रत्येक व्यक्ति के मन को समझने और अपने परिवार के भीतर उनके मूल्य को मान्यता देने में सहायता कर।
यीशु में और उसकी महिमा के लिए हमारे मनों को पक्के मित्रों के समान एक साथ बढ़ा।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/