परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना
![परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनन](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F38073%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
दिन 8
मनन
मिश्रित परिवारों में बच्चे
यद्यपि माता-पिता को लगता है कि वे विवाह या पुनर्विवाह करने के लिए तैयार हैं, परन्तु हो सकता है कि उनके बच्चों के मन में तलाक या माता या पिता की मृत्यु को लेकर नकारात्मक भावनाए हों। जब कोई आघात पहुँचता है तो वयस्क तेजी से उस आघात से बाहर आने का प्रयास करते हैं। इसके विपरीत, बच्चों को किसी आघात को समझने में 12 से 18 महीनों का समय लग सकता है।
पुनर्विवाह करने के हमारे सपने का पीछा करना अक्सर अपने माता-पिता को फिर से एक होते हुए देखने के हमारे बच्चे की सपने का काल बन जाता है। जैसे-जैसे मिश्रित परिवार आकार लेता है, बच्चे घरों, स्कूलों, शहरों, सौतेले माता या पिता के नए अधिकार, नए सौतेले भाई-बहनों, अपने शारीरिक माता या पिता के साथ समय बिताने की प्रतिस्पर्धा, और नए नियमों जैसे बदलावों को लेकर संघर्ष कर सकते हैं।
मृत्यु या किसी अन्य कारण से हो सकता है कि शारीरिक माता या पिता में से कोई एक अनुपस्थित हो या सम्मिलित न हो।
कुछ ऐसे बच्चे जो अभी तैयार नहीं हैं वे मिश्रित परिवार के वातावरण का विरोध कर सकते हैं।
हमने ऐसे 19 अलग अलग कारणों की पहचान की है जिनसे एक बच्चा सौतेले पिता या माता या मिश्रित परिवार से भावनात्मक रूप से जुड़ने का विरोध कर सकता है। इनमें से कुछ कारण इस प्रकार हैं:
1. हो सकता है कि कोई बच्चा अब भी तलाक या माता या पिता की मृत्यु के कारण पीड़ा में हो या क्रोधित हो।
2. एक या एक से अधिक अस्वस्थ माता-पिता के क्रोध, तनाव, या अन्य व्यवहारों का प्रदर्शन बच्चों को “अत्याधिक सावधानी भरा व्यवहार” करने के लिए प्रेरित कर सकता है।
3. एक बच्चा दूसरे परिवार के टूटने की पीड़ा से डरता है इसलिए वे भावनात्मक रूप से न जुड़कर अपने मन की रक्षा करते हैं।
4. बच्चा एक विश्वासघात कारक को महसूस करता है; “यदि मैं अपने सौतेले पिता के निकट जाऊँगा, तो इससे मैं अपने असली पिता को ठेस पहुँचाऊँगा, या मेरे असली पिता क्रोधित हो जाएँगे।”
5. एक बच्चा शारीरिक माता या पिता के द्वारा त्यागे जाने या छोड़े जाने की भावना को महसूस करता है जो शायद ही कभी उनसे सम्पर्क करता है या सम्पर्क करता ही नहीं है।
6. एक बच्चे को सौतेले माता-पिता से स्वीकृति का एहसास नहीं होता जिससे अपनापन न होने की भावनाएँ उत्पन्न होती हैं।
7. नए परिवार में एक बच्चा “पद परिवर्तन” में होता है। हो सकता है कि अपने असली परिवार का सबसे बड़ा या सबसे छोटा बच्चा मिश्रित परिवार में सबसे बड़ा या सबसे छोटा बच्चा न रहे। यह बात बच्चे की भावनात्मक पहचान पर प्रभाव डाल सकती है। (हेलेन व्हीलर की ओर से, www.changingfamilies.com).
सुझाव:
बिना किसी सहारे के पता लगाएँ कि आपके बच्चे क्या सोच रहे हैं।
उनसे मसीह में उनकी पहचान के विषय में बात करें।
पारिवारिक समय और गतिविधियों का समय निर्धारित करें। साथ मिलकर आनन्द लें!
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे पिता तेरा धन्यवाद हो कि तेरी अद्भुत सामर्थ्य अच्छे और मुश्किल समय में हमेशा इस परिवार के लिए उपलब्ध होती है। हम इस घर के हर व्यक्ति के मन में तेरी चंगाई और बहाली की घोषणा करते हैं। हम तुझसे विनती करते हैं कि तू इस परिवार के हर व्यक्ति पर राज्य कर, यीशु के नाम में, आमीन!
इस योजना के बारें में
![परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनन](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F38073%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/
संबंधित योजनाएं
![अद्भुत कहानियाँ: परमेश्वर का सामर्थ्य](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F54044%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
अद्भुत कहानियाँ: परमेश्वर का सामर्थ्य
![अद्भुत कहानियाँ: परमेश्वर का प्रावधान](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F53690%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
अद्भुत कहानियाँ: परमेश्वर का प्रावधान
![अद्भुत कहानियाँ: यीशु चंगाई देने वाला](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F54045%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
अद्भुत कहानियाँ: यीशु चंगाई देने वाला
![गान: ग्रेस इन योर स्टोरी](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F53808%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
गान: ग्रेस इन योर स्टोरी
![विश्वास के नायक - भाग 1](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F54400%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
विश्वास के नायक - भाग 1
![निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2025](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F53321%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
निक्की गम्बेल के साथ एक साल में बाईबल 2025
![विश्वास के नायक - भाग 2](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F53709%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
विश्वास के नायक - भाग 2
![पाँच बार ख़ुदा बाइबल में कहता है ‘एक काम कर’](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F55574%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
पाँच बार ख़ुदा बाइबल में कहता है ‘एक काम कर’
![विश्वास के नायक - भाग 3](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F53708%2F320x180.jpg&w=640&q=75)
विश्वास के नायक - भाग 3
![अद्भुत कहानियाँ: यीशु मनुष्य के रूप में](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F53701%2F320x180.jpg&w=640&q=75)