परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना

परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनन

दिन 15 का 40

दिन 15

मनन

हम अक्सर वह दुनिया बना लेते हैं जिसमें हम रहते हैं

परमेश्वर ने हमें स्वस्थ सम्बन्ध रखने के लिए बनाया है। फिर भी कई बार दूसरों के साथ सम्बन्ध में होना एक संघर्ष हो सकता है।

मुझे वह समय याद है जब मैं अपने छोटे बच्चों को सुधारा करता था। कई अवसरों पर उनका प्रत्युत्तर यह होता था, “आप हम पर चिल्ला क्यों रहे हैं?” हर बार मुझे नहीं लगता था कि मैं चिल्ला रहा हूँ, परन्तु बार-बार के प्रसंगों के कारण मेरी आवाज़ के स्वर में स्पष्ट रूप से कठोरता थी जिसके बारे में मैं अनजान था।

कई महीनों के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं अतीत की ऐसी ठेसों के बोझ को उठाकर चल रहा था जिनका हमारे बच्चों से कोई लेना देना नहीं था।

मेरे तलाक के परिणामस्वरूप मेरे बच्चे और मैं अगले 11 वर्षों तक सप्ताहांत की मुलाकातों के लिए हज़ारों मील की यात्रा करते रहे।

ठेस खाए हुए लोग दूसरे लोगों को ठेस पहुँचाने का कारण बनते हैं। यीशु ने हमें सिखाया कि हम अपने ठेस पहुँचाने वालों को क्षमा करें, हालाँकि, हम अक्सर बुरा मान जाते हैं, या अपने आपको उनसे अलग कर लेते हैं।

हम दूसरों को ठेस पहुँचाने का कारण हो सकते हैं। हमारे नकारात्मक व्यवहार, स्वार्थी काम, असंवेदनशीलता, या टूटे वादे टूटे हुए सम्बन्धों का निर्माण कर सकते हैं। हम अपने आसपास के लोगों के लिए “अत्याधिक सावधानी” बरतने का कारण बन सकते हैं।

परमेश्वर का प्रेम हमारी गलतियों को क्षमा करता है और हमें दूसरे मौके प्रदान करता है। हालाँकि, बहुत बार हम फिर भी अपने चुनावों के परिणामों के साथ जीते हैं जो जीवन बदलने वाले हो सकते हैं। हमने लोगों को कठोर परिणामों के लिए परमेश्वर को दोष देते हुए देखा है, परन्तु वह एक भला पिता है। दोष हमारे विरोधी शैतान, या हमारे अपने चुनावों का हो सकता है।

यह वाक्य कि, “मैं ऐसा ही हूँ” हमारी सोच पर आधारित है। अपनी सोच को बदलने के द्वारा हम अपने काम करने के तरीके को बदलते हैं। हम सभी परमेश्वर के स्वरूप और उसकी समानता में सृजे गए हैं। हम उसकी अनमोल सृष्टि हैं।

हमारे सकारात्मक शब्द, क्षमा याचनाएँ, प्रेम भरे कार्य, कोमलता, और अपनापन लोगों को हमारी और आकर्षित कर सकता है और हमारे परिवार को बदल सकता है।

सुझाव:

परमेश्वर से कहें कि वह आपको दिखाए कि कहीं आपके शब्द और काम आपके सम्बन्धों में दूरी तो पैदा नहीं कर रहे।

परमेश्वर से कहें कि वह आपको दिखाए को आप अपने सोचने के तरीके को कैसे बदल सकते हैं जिससे आप हर व्यक्ति को दिखा सकें कि वे आपके लिए और परमेश्वर के लिए मूल्य रखते हैं।

आपके घर के सदस्यों से ऐसा व्यवहार करें जैसे कि आपने उनके साथ अपना जीवन बिताने के लिए उन्हें चुना है।

आपके लिए हमारी प्रार्थना:

हे पवित्र आत्मा, तेरी करुणा और प्रेमी दया को प्रत्येक जीवनसाथी पर उण्डेल जब वे साथ मिलकर अपने परिवार का निर्माण करने का प्रयास करते हैं! उनके मनों के हर टूटेपन को चंगा कर। उन्हें परिवार के हर सदस्य के साथ जुड़ने का संयम और लगन दें। हमारे मनों को एक साथ मिलाने के लिए तेरा धन्यवाद हो, यीशु के नाम से, आमीन!

पवित्र शास्त्र

दिन 14दिन 16

इस योजना के बारें में

परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनन

मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/