सच्चा प्यार क्या है?नमूना

What Is True Love?

दिन 9 का 12

सच्चे प्रेम में हम कैसे रहतें/चलतें हैं?

१ यूहन्ना ४:१६-१७ तथा यूहन्ना १३:३४-३५ पढ़ें।

प्रेम कैसे प्रदर्शित होता है? अपने आप को पाप तथा स्वार्थपरता से कैसे छुड़ाया जाए और सच्चे प्रेम में कैसे आगे बढ़ा जाये?

उसके बिना और उसकी सहायता के बिना हम यह नहीं कर सकते। अपने ध्यान/फ़ोकस को खोना या उसे नामंज़ूर करना बहुत ही आसान होता है। मसीह का प्रेम तथा सुसमाचार ही हमारी एकमात्र आशा है। यीशु आया, तथा जीया, मारा गया, और गाढ़ा गया, और पाप, शैतान, तथा मृत्यु को हराने पुनः जीवित हो गया। परमेश्वर का पुत्र जिसने हमसे न केवल प्रेम किया बल्कि अपने आप को हमारे लिए दे भी दिया। "प्रभु यीशु, मैं इस प्रेम में रहना/चलना चाहता/चाहती हूँ। मेरी सहायता कीजिये कि मैं अपनी सारी आशा तथा अपना सारा भरोसा तुझ में रख सकूँ।"

पुराने संतों के गीत/भजन को पढ़ना,अपना ध्यान इस लड़ाई में केंद्रित करने में, हमारी सहायता करता है। हम सुनते हैं, उनके ह्रदय परमेश्वर की आराधना करने में, पवित्रता का जीवन जीने में आनंदित रहतें हैं, तथा वे अपने सम्पूर्ण ह्रदय, मन, तथा सामर्थ से उससे प्रेम करतें हैं। आइज़ैक वाट्स द्वारा लिखा भजन "अवेक माय ज़ील, अवेक माय लव" सुनें। क्या आपका ह्रदय परमेश्वर से इस तरह प्रेम करने के लिए तरसता है?

Awake, my zeal; awake, my love,
To serve my Savior here below,
In works which perfect saints above
And holy angels cannot go.

Awake, my soul, to feed
The hungry soul, and clothe the poor;
In Heav’n there are none in need,
Their hearts are full forevermore.

Subdue my passions, O my soul!
Maintain the fight, God’s work pursue,
Daily my rising sins control,
And the vic’tries be ever new.

The land of triumph lies on high,
There are no foes t’encounter there;
Lord, I would conquer till I die,
And finish all the glorious war.

Let every flying hour confess
I gain Thy Gospel fresh renown;
And when my life and labors cease,
May I possess the promised crown!

सत्य को अपने ह्रदय में रखें: अपने मन को नया करने तथा अपने ह्रदय को बदलने के लिए वचन को चुनें और अपने ह्रदय में रखें।

स्वयं को मारना: जिस वचन को आपने लिखा है, आपके जीवन के कौन से विशिष्ट पाप के बारे में यह बताता है? पौलुस स्पष्ट रीति से बताता है कि अपने पुराने व्यक्तित्व को उतार दो।

सत्य को जीवन में लाना: नए व्यक्तित्व-- यीशु को पहन लें। उसकी अधीनता में आने के लिए तथा उसके सत्य को अपने मन और ह्रदय में स्थापित करने के लिए, अपनी सोच तथा व्यवहार में आपको क्या विशिष्ट समझौते करने की आवश्यकता है?
दिन 8दिन 10

इस योजना के बारें में

What Is True Love?

सब जानना चाहतें हैं कि वास्तव में प्रेम क्या है। लेकिन बाइबिल प्रेम के विषय में क्या बताती है, कुछ लोग ही इस बात को जानते हैं। प्रेम, बाइबिल के मुख्य विषयों में से एक तथा मसीह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सदगुण है। थीस्लबेण्ड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से यह पठन योजना, बाइबिल आधारित प्रेम के मायने तथा परमेश्वर और सब लोगों से कैसे बेहतर तरीके से प्रेम करें, इन बातों की खोज करती है।

More

यह योजना हमें उपलब्ध कराने के लिए हम थिसलबेंड मिनिस्ट्री का शुक्रिया अदा करते हैं ! अधिक जानकारी के लिए कृप्या देखे: www.thistlebendministries.org