सच्चा परमेश्वर नमूना

सच्चा परमेश्वर

दिन 6 का 7

परमेश्वर प्रेम है

हर एक जन प्रेम की खोज में है। सच्चे प्रेम की खोज में, केवल अस्थाई भावनाओं की खोज में नहीं। हमें ऐसा ही बनाया गया है। हम स्वाभाविक तौर पर सराहना, परवाह, क्षमा, सहयोग और प्रशंसा की अपेक्षा करने वाले हैं। क्यों? क्योंकि हम परमेश्वर के द्वारा सृजे गये हैं, और परमेश्वर प्रेम है (1यूहन्ना 4:8,16)।

परमेश्वर का प्रेम असीम और अथाह है कि प्रेरित पौलुस मसीहियों के लिए एक शक्तिशाली प्रार्थना करता है कि वे, “सब पवित्र लोगों के साथ भली भांति समझने की शक्ति पाएं, कि उसकी चौड़ाई और लम्बाई, और ऊंचाई, और गहराई कितनी हैं, और उस प्रेम को जान सक “जो ज्ञान से परे है (इफिसियों 3:18-19)

प्रेम सार्वभौमिक ज़रूरत है, और परमेश्वर का प्रेम सार्वभौमिक उत्तर है।

·  इस संसार के प्रेम के विपरीत परमेश्वर के प्रेम में कोई शर्त नहीं होती। 

·  चाहे हम अच्छे हों या बुरे हों, उसकी कृपा हम पर बनी रहती है। 

·  वह चाहता है कि हम कोर तक भलाई और जीवन से भरे हों। 

·  वह चाहता है कि हमारा जीवन प्रेम से परिपूर्ण हो और उमड़कर दूसरे लोगों के जीवन को भी आशीषित करे।

सच्चे परमेश्वर को जानना अपने जीवन का लक्ष्य बना लीजिये ताकि आपके जीवन से उसका प्रेम बहने पाये। उसके प्रेम पर मनन करें ताकि वह आपके हृदय में पैठ सके। जिस प्रकार से वह आपको अपनी बाहों में सुरक्षित देखता है, उसी प्रकार से आप भी अपने आप को देखें।

क्या आप अपने हृदय को परिवर्तित होने देगें? और परमेश्वर का प्रेम केवल आपके जीवन में नहीं वरन आपके द्वारा स्वतन्त्र रूप में बहेगा, तो वह सारी दुनिया को बदल देगा।

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

सच्चा परमेश्वर

आप परमेश्वर को कैसे देखते हैं? इस प्रश्न का उत्तर आपको, आपके विश्वास, आत्म-धारणा, स्वभाव, रिश्ते व लक्ष्य को एक आकार प्रदान करता है। परमेश्वर के सम्बन्ध में एक अनुचित धारणा आपके जीवन को हमेशा के लिए जटिल बना सकती है। इसका अर्थ है कि सच्चे परमेश्वर को दूर दृष्टि से देख पाना बुद्धिमानी है - अर्थात उसकी मनसा के अनुसार देखना - आपका जीवन शक्तिशाली ढंग से बदल जाएगा।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए एज पर लिविंग को धन्यवाद देना चाहते हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पधारें: https://livingontheedge.org