सच्चा परमेश्वर नमूना
परमेश्वर सर्वश्रेष्ठ है।
परमेश्वर भला है। लेकिन अगर वह अच्छा परमेश्वर हमारी परिस्थितियों का सामना करने में शक्तिहीन है तो वह हमारे विश्वास को नहीं उभारेगा। लेकिन उस अच्छे परमेश्वर के बारे में आप क्या कहेगें जो जगत के हर कोने कोने में राज्य करता है?
हमारा परमेश्वर सब चीजों से सर्वोपरी, सबसे पहले, और सब चीज़ों को सम्भालने वाला है।
यही खूबियां उसे सर्वश्रेष्ठ बनाती हैं। इसका क्या अर्थ है?
सर्वश्रेष्ठ होने का अर्थ है कि वह अनेकों देवताओं में से एक नहीं है। वह प्रभुओं का प्रभु, राजाओं का राजा, वह हर एक शक्ति व अधिकारी के ऊपर सर्वशक्तिमान और सर्वोच्च अधिकारी है। वह राजाओं और राष्ट्रपतियों के आदेशों के, नसीब के उतार चढ़ाव, या जगत के प्राकृतिक नियमों के अधीन नहीं है। वह ही सारे जगत का नियम है।
“मैं ही सबसे पहला हूँ, और मैं ही अन्त तक रहूंगा; मुझे छोड़ कोई परमेश्वर है ही नहीं है।” (यशायाह 44:6)।
जब आपको ये बातें समझ में आ जाती हैं, तो आपको पता चल जाता है कि आप उस पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं।
· आप भरोसा कर सकते हैं कि उसके वायदे खोखले नहीं हैं।
· वह आपकी प्रार्थनाओं को सुनता है और उसमें उनका उत्तर देने की इच्छा और षक्ति दोनों है।
· आप सुनिष्चित हो सकते हैं कि वह आपके कल को अपने हाथों में थामें हुए है।
· आप यह जानते हुए उसकी आराधना कर सकते हैं कि वह इसके योग्य है।
· आप बिना किसी निराशा के डर के उसका अनुसरण कर सकते हैं।
· आप उसकी बुद्धि, प्रेम और शक्ति की सुरक्षा में जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
सर्वश्रेष्ठता शब्द वास्तव में उतना गर्मजोशी से भरा हुआ न हो। लेकिन सच्चे परमेश्वर को हर एक चीज़ पर प्रभुता करते हुए देखकर आपको अटल बुनियाद पर भरोसा हो जाएगा।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आप परमेश्वर को कैसे देखते हैं? इस प्रश्न का उत्तर आपको, आपके विश्वास, आत्म-धारणा, स्वभाव, रिश्ते व लक्ष्य को एक आकार प्रदान करता है। परमेश्वर के सम्बन्ध में एक अनुचित धारणा आपके जीवन को हमेशा के लिए जटिल बना सकती है। इसका अर्थ है कि सच्चे परमेश्वर को दूर दृष्टि से देख पाना बुद्धिमानी है - अर्थात उसकी मनसा के अनुसार देखना - आपका जीवन शक्तिशाली ढंग से बदल जाएगा।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए एज पर लिविंग को धन्यवाद देना चाहते हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पधारें: https://livingontheedge.org