सच्चा परमेश्वर नमूना
परमेश्वर धर्मी है
“क्यों?” परेशानियों के दिनों में हम कामना करते हैं कि परमेश्वर उन प्रश्नों का उत्तर दे। लेकिन वह मुश्किल से इस बात का जवाब देता है कि जीवन इतना अनुचित क्यों है, अच्छे लोगों के साथ बुरा क्यों होता है, और बुराई कों आखिर बनाया ही क्यों गया है।
वह विश्वास योग्य और आज्ञाकारी लोगों को बिना प्रतिफल के क्यों जाने देता है, जीवन के सपने बनने से पहले ही उजड़ क्यों जाते हैं, या कोई प्रिय जन जीवन के चरम काल में ही कूच कर जाता है? यदि परमेश्वर सर्वश्रेष्ठ और भला है, तो फिर संसार ऐसा क्यों नज़र आता है?
हमें यह सब ऐसा इसलिए नज़र आता है क्योंकि हमारा नज़रिया बहुत सीमित है। हम बहुत सा अन्याय होता हुआ देखते हैं, सत्य है, लेकिन हमारी तस्वीर सीमित है। लेकिन हम चीज़ों के पीछे विशाल योजना को नहीं देख पाते हैं-अर्थात परमेश्वर की विशाल योजनाएं और उद्देश्य जो हमारी सोच से परे है।
“कि मैं तेरे वंश को सदा स्थिर रखूंगा; और तेरी राजगद्दी को पीढ़ी पीढ़ी तक बनाए रखूंगा।” (भजन संहिता 89:4)।
याद रखें कि परमेश्वर का वचन कहता है, परमेश्वर अति भला, सर्वश्रेष्ठ और पवित्र और धर्मी है।
परमेश्वर ने इस बात को प्रमाणित किया है कि वह धर्मी न्यायी, और कृपा करने वाला परमेश्वर है। उसने हमारे पापों का दण्ड अपने पुत्र, यीशु, पर डाल दिया ताकि हम पर कोई दण्ड की आज्ञा न हो लेकिन उसकी मांगों को फिर भी पूरा किया गया।
निश्चिंत रहें कि चाहे आज की तारीख में चीज़ें आपको कैसी भी नज़र आएं, परमेश्वर ने अपने आपको साबित किया है - और वह लगातार इस बात को साबित करता रहेगा कि वह “सारी पृथ्वी का न्यायी” और धर्मी परमेश्वर है(उत्पत्ति 18:25)। अन्त में वह सब कुछ ठीक कर देगा।
लेकिन इस दौरान, जब हम मसीह की समानता में बदलते चले जाते हैं, हमें संसार में अन्याय, प्रतिशोध, कड़वाहट और आक्रोश का सामना करना चाहिए, और लोगों को आने वाले अन्तिम न्याय के बारे में बताना चाहिए, और हर एक जन को परमेश्वर की कृपा के बारें में बताया चाहिए। हमारा न्यायी परमेश्वर हमारे सारे कामों को जानता है और वह हम को देखता है।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आप परमेश्वर को कैसे देखते हैं? इस प्रश्न का उत्तर आपको, आपके विश्वास, आत्म-धारणा, स्वभाव, रिश्ते व लक्ष्य को एक आकार प्रदान करता है। परमेश्वर के सम्बन्ध में एक अनुचित धारणा आपके जीवन को हमेशा के लिए जटिल बना सकती है। इसका अर्थ है कि सच्चे परमेश्वर को दूर दृष्टि से देख पाना बुद्धिमानी है - अर्थात उसकी मनसा के अनुसार देखना - आपका जीवन शक्तिशाली ढंग से बदल जाएगा।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए एज पर लिविंग को धन्यवाद देना चाहते हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पधारें: https://livingontheedge.org