सच्चा परमेश्वर नमूना

सच्चा परमेश्वर

दिन 4 का 7

परमेश्वर बुद्धिमान है

भले, सर्वश्रेष्ठ और पवित्र होने के साथ साथ, सच्चा परमेश्वर बुद्धिमान भी है। इससे हमारे जीवन पर क्या फर्क पड़ता है?

एक बार जब मैं सेमिनरी में था तब मुझे काफी परेशानी हुई। हालांकि मैं आज्ञाकारी होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन अपने विवाह, अपने काम, अपने शिक्षा और अपने भविष्य को लेकर मेरा नज़रिया बहुत नकारात्मक था।

फिर मैं ने एक आचार्य को यह कहते हुए सुना कि, “परमेश्वर की बुद्धि कहती है कि परमेश्वर सम्भवतः सर्वोत्तम तरीके से, अति सम्भव लोगों के लिए, सम्भवतः दीर्ध काल के लिए सर्वोत्तम परिणाम प्रदान करते हैं।”

इससे मुझे यह जानने मे मदद मिली कि परमेश्वर की बुद्धि मेरे जीवन की परिस्थितियों के साथ योजना बना रही है। मैं ने विरोध करना बन्द कर दिया और उसे मेरे विश्वास को आकार देने की पूरी आज़ादी दी।

हमारे जीवन की हर एक चीज़ परमेश्वर की योजना का एक हिस्सा है, जो उसके अच्छे, सर्वश्रेष्ठ और प्रेमी स्वभाव पर आधारित होता है

परमेश्वर अपनी सृष्टि, अपने वचनों, अपने पुत्र, अपने इन्तेज़ामों, अपने छुटकारे की योजना, और उसके साथ हमारे अनुभवों के द्वारा हम पर अपनी बुद्धि को प्रगट करता है। वह हम से यह प्रतिज्ञा की करता है कि हम विश्वास के द्वारा मांग करने पर उसकी बुद्धि को प्राप्त भी कर सकते हैं (याकूब 1:5-6)।

जब हम उसकी शिक्षाओं को समझ जाते हैं, तब हम अपनी परिस्थितियों में उसकी बुद्धि को देखने लग जाते हैं।

·  हमारा नज़रिया व्यापक, विश्वास अथाह, और चरित्र मज़बूत हो जाता है।

·  हमारा तनाव, डर और चिन्ताएं फीके पड़ने लग जाते हैं।

·  हम समझ जाते हैं कि परमेश्वर हर एक चीज़ को बहुत ध्यान से देखते हैं और वह अपनी योजनाओं को हम में पूरी कर रहे हैं।

·  हो सकता है कि वह हमारे जीवन के सारे भेदों को न हटाए, लेकिन हम परमेश्वर की बुद्धि से पूर्ण योजना में शान्ति का अनुभव करते हैं।

“आहा! परमेश्वर का धन और बुद्धि और ज्ञान क्या ही गंभीर है! उसके विचार कैसे अथाह और उसके मार्ग कैसे अगम हैं” (रोमियों 11:33)।

आज, इस बात को जान लें कि आपके जीवन का हर एक पहलू सच्चे परमेश्वर की दिव्य बुद्धि पर आधारित है। उस पर भरोसा करने और उसके कार्यों में सहयोग करने से, आपका जीवन बदल जाएगा।

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

सच्चा परमेश्वर

आप परमेश्वर को कैसे देखते हैं? इस प्रश्न का उत्तर आपको, आपके विश्वास, आत्म-धारणा, स्वभाव, रिश्ते व लक्ष्य को एक आकार प्रदान करता है। परमेश्वर के सम्बन्ध में एक अनुचित धारणा आपके जीवन को हमेशा के लिए जटिल बना सकती है। इसका अर्थ है कि सच्चे परमेश्वर को दूर दृष्टि से देख पाना बुद्धिमानी है - अर्थात उसकी मनसा के अनुसार देखना - आपका जीवन शक्तिशाली ढंग से बदल जाएगा।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए एज पर लिविंग को धन्यवाद देना चाहते हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पधारें: https://livingontheedge.org