पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)नमूना
लेवी ने यीशु के शब्दों को सुना और यीशु के चेहरे पर गौर किया। अब उसके जीवन में कुछ भी मायने नहीं रखता था। वह अपनी टैक्स दूकान से उठकर यीशु के पीछे हो लिया। यीशु ने पहले लेवी के ध्यान को कब्जे में लिया उसके बाद उसके दिल को कब्ज़े में लिया। वह मुलाक़ात इतनी प्रभावशाली और अद्भुत थी कि लेवी ने यीशु के लिए एक महान दावत बनाई और अपने साथी टैक्स लेने वालों और दोस्तों को उत्सव में शामिल होने के लिए लाया।
यह प्रभाव उन पर पड़ता है जो यीशु से मिलते हैं। उसने जैसे लेवी के साथ किया है वैसे ही 2,000 सालों से लाखों के साथ किया। वह अभी भी कर रहा है और ऐसा कल भी करेगा।
हमारे शिष्य को तैयार करने वालों में से एक ने मंगोलिया देश में काम किया। उसने एक मंगोल आदमी के बारे में बताया जिसकी मुलाकात एक सुबह प्रभु यीशु से हुई थी। उसे सत्संग में प्रेरित किया गया कि वह तुरंत अपने विश्वास के बारे में लोगों को बताये। खुशी से, उसने अपने घर जाकर अपने परिवार को बताया। देर नहीं हुई कि वह अपने घर के दाहिनी ओर पड़ोसियों के पास गया। उसके घर की बाईं पड़ोसियों के पास गया। दिन के अंत तक, 24 लोगों की मुलाक़ात यीशु से हुई! एक नया सत्संग उसके घर में शुरू हुआ।
आइए हम अपने विश्वास को उतेजित करें। चलो मानते हैं कि हम जिन लोगों तक पहुंच रहे हैं, वे प्रभु यीशु की आवाज़ “सुनेंगे” और उसका चेहरा “देखेंगे।” आइए हम विश्वास करें कि वह उन पर असर डालेगा जैसा उसने लेवी पर डाला था - उनके ध्यान और दिल को कब्जा करें। मान लें कि प्रभु यीशु के प्रेम और शक्ति द्वारा उनका कायापालट हो जाएगा और फिर आजादी से परिवार और दोस्तों को बताएंगे।
लेवी (जिसे मैथ्यू भी कहा जाता है) का कायापालट हो गया था। एक बार रोमन के तुच्छ टैक्स लेने वाला जाना गया, फिर वह बारह में से एक बना और मत्ती के सुसमाचार के लेखक बन गया। कहा जाता है कि वह दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ी हुई किताब है!
विचार करने के लिए सवाल
1. तीन जन के नाम लिखिए जो आपसे परचित है जिनका कायापालट अद्भुत तरीके से प्रभु यीशु द्वारा हुआ।
2. वे तीन जन कौन है जो आप चाहते हैं कि इस तरह प्रभु यीशु से उनकी मुलाक़ात हों?
3. आप अपने विश्वास को कैसे बढ़ाएंगे कि आप विश्वास कर सकते हैं कि वे और अन्य लोग प्रभु यीशु को सुनेंगे, देखेंगे और उनके पीछे चलेंगे?
शिष्य को बनाने वाले की प्रार्थना:
प्यारे प्रभु यीशु, कुछ ऐसे लोग हैं जो आपको जानने में और आप के अनुयायी बने में ऐसा लगता है कि यह असंभव है। लेवी के बारे में मैं ऐसा भी सोचता होगा लेकिन आपने उसे अपने परिवार में ले आये। मैं अविश्वास का विरोध करता हूँ। मैं अपने विश्वास और आत्मविश्वास आप में ही लगाता हूँ और आप की अलौकिक क्षमता में कि आप जिस किसी को चाहते है आप उनको अपने दर्शन दे सकते हैं। मैं इस समय प्रार्थना करता हूँ कि जिनके पास आपने मुझे भेजा है कि आप अपने दर्शन को उनको दें। जैसे लेवी के साथ आपने किया वैसे उनका ध्यान और दिलों को कब्ज़ा कर लीजिये। अमीन।
हमें उम्मीद है कि आप पिछले सात दिनों में प्रेरित और प्रोत्साहित हुए हैं। इस प्रेरणादायक भक्ति पुस्तक के बाकी हिस्सों के लिए, https://www.amazon.in/dp/B079MBBRSH पर पूरे 30 दिन का संस्करण खरीदें।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यह 7 दिन का मार्गदर्शक योजना हमें विश्वास के बारे में सिखाती है कि, हम कैसे विश्वास में आगे बढ़ सकते हैं, परमेश्वर के राज्य की सेवकाई के लिए। क्या आप चाहते है कि आप के अन्दर जन समूह आंदोलन को देखने का विश्वास हो? तो ज़रूर इस पुस्तक को आज ही पढ़े और अपने विश्वास को आगे बढ़ाए।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए YWAM फ्रंटियर मिशनों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.dmmsfrontiermissions.com/contact-dmmsfrontiermissions/