पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)नमूना
मालिक अपने राज्य पाने के लिए चला गया। जाने से पहले उसने अपने दस सेवकों को एक-एक मीना, या सिक्का दिया। हर एक को यह आदेश दिया गया “जब तक मैं वापस न आऊँगा इस पैसे को काम में लगाओ।” जब मालिक वापस आया अपने सेवकों को अपने पास बुलाया। पहले सेवक ने आकर मालिक से कहा कि उसका एक सिक्का 10 सिक्के तक बढ़ गया। उसने अपने मालिक से तारीफ़ प्राप्त की। और उसको 10 नगरों की जिम्मेदारी दी गई थी।
दुसरे सेवक ने बताया कि उसको पाँच गुणा लाभ मिला है। उसका एक सिक्का पाँच सिक्कों तक बढ़ गया। मालिक ने उसको भी पहले से अधिक जिम्मेदारी और अधिकार दिया। तीसरे सेवक तो, जो सिक्का उसे दिया गया था, उसको लेकर मिटटी में दबा दिया। उसने उसे न तो बढ़ाया न उसे काम में लगाया जैसे मालिक ने करने को कहा था। यह सेवक दुष्ट कहलाया गया और मालिक के राज्य से बाहर निकाला गया।
यह जानी-मानी नीतिकथा हमें यह बताती है कि परमेश्वर अपने अनुयायियों से यह अपेक्षा रखता है कि जो कुछ उनको दिया जाता है उसे लेकर बढ़ाएं। परमेश्वर हमसे अपेक्षा रखता है कि हम बढ़ें! वह हमसे अपेक्षा रखता है कि हम गुणात्मक रूप से बढ़ें! वह हम से अपेक्षा रखता है कि हम गुणात्मक रूप से बहुत बढ़ें।
कैसे लगेगा अगर अगले सालों के अन्दर आप की सेवकाई में 10 गुणा की बढ़ोतरी दिखाई देगी? अगर आप के 20 भक्त जन 200 में बढ़ जाए? या आप के 3 सत्संग 30 सत्संगों में बढ़ जाए? आये हम परमेश्वर से इस प्रकार का अलौकिक बढ़ाव के लिए विनती करें। वह करने में सक्षम है और आप के द्वारा यह कर सकता है।
एक दिन वह हमें यह कहते हुए सुनाई देगा “शाबाश, मेरे भरोसेमंद सेवक। जो मैंने तुम्हे दिया है, तुमने उसको गुणात्मक रूप में बढ़ाया।”
विचार करने के लिए सवाल
- जो कुछ परमेश्वर ने मुझे दिया है उसे मैं किन तरीकों से काम में लगाता हूँ ताकि उसके राज्य की बढ़ोतरी देख सकूँ?
- कैसे मैं उन बातों पर ध्यान न दूँ जो अभी मेरे पास नहीं हैं, उसकी तुलना में कि जो कुछ अभी मेरे हाथों में है उसका इस्तेमाल कर बढ़ाऊँ?
- मुझे मेरे मन में क्या बदलना चाहिए कि मैं परमेश्वर पर विश्वास करूँ कि हमारे सत्संग स्थापना की सेवकाई का फल लाने में 10 गुणा फल मिले?
शिष्य को बनाने वाले की प्रार्थना
हे प्रभु यीशु, जो कुछ आपने मुझे दिया है दिखा दीजिये कि कैसे उसको काम में लगाऊँ और उसकी बढ़ोतरी देखूँ। सीमित बढ़ोतरी से मैं संतुष्ट नहीं रहना चाहता हूँ। मैं यह देखना चाहता हूँ कि आप का राज्य बड़े रूप में बढे। मैं काम को कैसे बढाऊँ और कि बहुत सारे लोग इस साल में आप पर विशवस करें मुझे दिखाए । मुझे दिखाए कि कैसे शिष्य को तैयार करूँ और ऐसे अगुओं को तैयार करूँ जो और शिष्य को तैयार करें। मैं दस गुणा बढ़ोतरी के लिए आप पर विश्वास करना चाहता हूँ।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यह 7 दिन का मार्गदर्शक योजना हमें विश्वास के बारे में सिखाती है कि, हम कैसे विश्वास में आगे बढ़ सकते हैं, परमेश्वर के राज्य की सेवकाई के लिए। क्या आप चाहते है कि आप के अन्दर जन समूह आंदोलन को देखने का विश्वास हो? तो ज़रूर इस पुस्तक को आज ही पढ़े और अपने विश्वास को आगे बढ़ाए।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए YWAM फ्रंटियर मिशनों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.dmmsfrontiermissions.com/contact-dmmsfrontiermissions/