पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)नमूना

पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)

दिन 6 का 7

फलदायक सत्संग स्थापना की सबसे बड़ी कुंजी क्या है? अगर हम चाहते हैं कि हज़ारों लोग प्रभु को जानने और सैकड़ों गृह सत्संग की स्थापना हो तो इसको साकार होने की क्या ज़रूरत पड़ती है? भजन संहिता में यह बात कहती है कि जो व्यक्ति परमेश्वर के उपदेश से प्रसन्न होता है, और जो परमेश्वर के वचन पर ध्यान करता है मौसम के ठीक समय पर ज्यादा फल ले आयेंगे। यह कहता है कि जो कुछ भी वह व्यक्ति करेगा वह सफल होगा। हमारे लिए, इसका मतलब है कि हम शिष्य और सत्संगों के गुणा देखेंगे ... अलौकिक बढ़ोतरी... क्योंकि सत्संग स्थापना है जो हम करते हैं! 

हम व्यस्त संस्थापकों के लिए बहुत आसान होता है कि हमारा ध्यान जितना काम करने पर लगे रहता है उतना परमेश्वर पर नहीं। हम केवल हमारी कहानियों को तैयार करने के लिए बाइबल पढ़ते हैं या हमारे शिष्यत्व की तैयारी करते हैं। हमारा समय परमेश्वर के साथ अकेले बिताना हमारे जीवन में दूसरा स्थान लेता है, और हमारे सेविकाई पहले स्थान। दबाव ज्यादा होते हैं। लोग हमारे घर के सभी घंटों तक आते हैं दिन और रात, हमारे फोन लगातार इस समस्या या उस समस्या के लिए बजते रहते हैं। 

जो व्यक्ति परमेश्वर के वचन में प्रसन्न होता है और उस पर मनन करता है, वह अपने सेविकाई में फलदायी दिखाई देगा। लगातार मांग के तनाव के कारण उनका जोश खत्म नहीं होगा और थकेंगे नहीं। उनकी जड़ें गहरी होंगी और उन्हें जल के सोते में लगाया जाएँगी जिस से उनके प्राण को परमेश्वर में शीतलता मिलेगी।  इस बहुतायत और आध्यात्मिक स्वास्थ्य से फलस्वरूप है कि यीशु को जानने और प्राप्त करने वाले कई लोग होंगे। 

चले खुद को सत्संग संस्थापक के रूप में परमेश्वर के वचन के विद्यार्थियों के रूप में अपने आप को समर्पित करते हैं, हर दिन इस पर ध्यान करें, परमेश्वर के वचन में समय बिताने में खुश रहें, कि वह गहराई से हमारे दिल में बसे और हमसे बात करे। और हम अपने सेविकाई की उन्नति और बढ़ाव के लिए परमेश्वर पर विश्वास करें।

विचार करने के लिए सवाल

1. परमेश्वर के वचन पर मैं कब कब मनन करता हूँ? कौनसी बातें है जो मेरी मदद करती हैं कि मैं उस पर चिंतन करूँ और वह मेरे मन से बात करे?

2. परमेश्वर के वचन से प्रेम करना और उस पर हर दिन मनन करना अपने शिष्यों को ऎसा करना मैं कैसे उन्हें सिखाता हूँ?

3. वचन का अध्यायन और मनन के आध्यात्मिक अनुशासन के लिए इस हफ़ते कौनसी बातें मेरी मदद करेंगी?

शिष्य को बनाने वाले की प्रार्थना:

प्रभु यीशु मैं आप के वचन से प्रेम करता हूँ। आप का वचन मुझे जीवन और ताकत प्रदान करता है। वह मुझे खिलाता है, सुधारता है, और प्रोत्साहित करता है। भजन संहिता के लेखक की तरह हर दिन आप के वचन पढ़ने, अध्ययन करने, याद करने, और मनन करने में वफादार होना मेरी मदद कीजिए। हे पवित्र आत्मा जब भी मैं मनन करता हूँ मेरे दिल से बात कीजिए। मेरे विश्वास है की यह आप की इच्छा है कि हमारी सत्संग स्थापना की सेविकाई में आप बहुत फल लाना चाहते हैं। जब मैं आप के उपदेश में खुश रहता हूँ, मेरे द्वारा आप के राज्य में बहुत सारे लोगों को ले आये। अमीन। 

पवित्र शास्त्र

दिन 5दिन 7

इस योजना के बारें में

पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)

यह 7 दिन का मार्गदर्शक योजना हमें विश्वास के बारे में सिखाती है कि, हम कैसे विश्वास में आगे बढ़ सकते हैं, परमेश्वर के राज्य की सेवकाई के लिए। क्या आप चाहते है कि आप के अन्दर जन समूह आंदोलन को देखने का विश्वास हो? तो ज़रूर इस पुस्तक को आज ही पढ़े और अपने विश्वास को आगे बढ़ाए।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए YWAM फ्रंटियर मिशनों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.dmmsfrontiermissions.com/contact-dmmsfrontiermissions/