अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 21 का 30

कुरिन्थियों ११:२५
...मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।”

किसीने मुझसे पूछा गुड फ्राइडे में ऐसी कौनसी बोहोत अच्छी बात है? लोग आश्चर्य करते है, की मसीह लोग क्यों लहु से भरे हुए यीशु के क्रूस की मृत्युको याद करते है, और फिर उसका उत्सव मनाते है, और उसे - गुड फ्राइडे कहते है।

याददाश्त हमेशा उत्सव की ओर ले जाती है। और कैसे भी करके यीशु हमसे एक चीज चाहते है, जो हम करे और वो है - याद करे।

उसकी मृत्यु को याद करे। उसके बलिदान को याद करे।

उसके प्रेम को याद करे।

इसीलिए तो उन्होंने प्रभुभोज के मेज की शुरुवात की।

पतरस ३:१८
इसलिए कि मसीह ने भी, अर्थात् अधर्मियों के लिये धर्मी ने पापों के कारण एक बार दुःख उठाया, ताकि हमें परमेश्‍वर के पास पहुँचाए....!

हम याद करते है, की उसकी मृत्यु हमारे पापों के लिए सताव थी। धर्मी जन ने अधर्मियों की ओर से, हमारी ओर से सताव सहा।

वो दिन दोषारोपण, तिरस्कार, प्रायश्चित, धोखा, और सोचने से भी बाहर दर्द का दिन था - उसके लिए ताकि हमारे लिए वो अच्छा दिन बन जाए।...और वोहमे प्रभु के पास ले आ सके। जो गुड फ्राइडे है।

मैं आपको उत्साहित करना चाहता हुँ, की आज आप अपने - अपने घरों में प्रभुभोज में भाग ले। उसे याद करे। उसे धन्यवाद दे। उसका उत्सव मनाए।और किसी को बताए की इसे गुड़ फ्राइडे क्यों कहते है।

मनन करे:

कुरिन्थियों ११:२६
क्योंकि जब कभी तुम यह रोटी 🍞 खाते, और इस कटोरे🍷में से पीते हो, तो प्रभु की मृत्यु को जब तक वह आए, प्रचार करते हो।

प्रार्थना करे:

• कलवरी क्रूस पर आपके लिए प्रकट किए गए उसके प्रेम के लिए प्रभु को धन्यवाद दे।

• प्रार्थना करे की प्रभु की करुणा के द्वारा हमारी भूमि साफ की जाए।

• प्रार्थना करे की आशाहीन लोगों के साथ इस आशा को बाँटने के लिए प्रभु आपका इस्तेमाल करे।

पवित्र शास्त्र

दिन 20दिन 22

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar