अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

दिन 26 का 30

फिलिप्पियों १:२
हमारे पिता परमेश्‍वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शांती मिलती रहे।

यहूदी संस्कृती में वो "नमस्ते" और "अलविदा" नही कहते,  लेकिन इसके बजाय वे हमेशा आशिष के साथ एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं, "शालोम!"जिसका अर्थ है, आपके लिए शांती हो। वे विश्वास करते है, की शांती का आशिष महान आशिषों में से एक है, जो दिया भी जा सकता है, और स्वीकारा भीसकता है, और इसीलिए वे एक-दूसरे को इसके द्वारा आशिषित करते है।

लेकिन यीशु मसीह ने अनुग्रह भी लाया - जो प्रभु की प्रेमी दया और कृपा भी है। इसीलिए अपने शुरुआती पत्र में पौलुस ने फिलिप्पियों की कलीसिया कोसिर्फ शांती के साथ नही परंतु - "आपको अनुग्रह और प्रभु की ओर से शांती मिले।

आपके पास जो है, सिर्फ वही आप दूसरों को दे सकते हो। अगर आप अनुग्रह और प्रभु की शांती में जीवन नही जीते तो आपके उसके द्वारा दूसरों कोआशिषित नही कर सकते। पौलुस जब बंदीगृह में था, तब भी उसने प्रभु के अनुग्रह और शांती का आनंद लिया।

पतरस १:२
परमेश्‍वर की और हमारे प्रभु यीशु की पहचान के द्वारा अनुग्रह और शांती तुम में बहुतायत से बढ़ती जाए।

जैसे हम प्रभु को ज्यादा और ज्यादा जानने लग जाएँगे, वैसे ही प्रभु का अनुग्रह और शांती हमारे जीवन में बढ़ेगी। जैसे हम उसके प्रकाशन के ज्ञान मेंबढ़ते जाएँगे। यह बहोत अच्छा समय है, जिसमें हम प्रभु को पहले से कई ज्यादा जान सकते है। होने दो की इस समय में आप और मैं प्रभु की कृपा औरशांती का भी अनुभव करे, और पूरी तरह से भरकर दूसरों को भी आशिषित करने के लिए तैयार हो जाए।

मनन करे:

प्रकाशितवाक्य १:४
यूहन्ना की ओर से आसिया की सात कलीसियाओं के नाम : तुम्हे अनुग्रह और शांती मिलती रहे, उसकी ओर से जो है और जो था और जो आनेवाला है।

प्रार्थना करे:

• प्रभु से कहे की वो अपने आपको आप पर ज्यादा और ज्यादा प्रकट करे, ताकि आप अनुग्रह और शांती में बढ़ सको।

• अपने सारे डर और चिंताओं को प्रभु को समर्पित कीजिए और उसके अनुग्रह और शांती में फिर से बस जाइये।

• अपने परिवार को प्रभु के नाम में अनुग्रह और शांती के द्वारा आशिषित कीजिए।

पवित्र शास्त्र

दिन 25दिन 27

इस योजना के बारें में

अच्छे से जिओ कोविड के समयों में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar