अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना

फिलिप्पियों ४:४
प्रभु में सदा आनन्दित रहो; मैं फिर कहता हूँ, आनन्दित रहो।
लॉकडाउन लगातार जारी है, और शायद हम में से कुछ लोगों की आशाएँ कम हो गई हैं। क्या जीवन फिर पहले जैसा होगा? खैर, बाइबल में सबसेआनंद से भरी हुई किताब पढ़ने का समय है - फिलिप्पियों।
पौलुस इस छोटीसी किताब में १६ बार आनंद और खुशी मनाने के बारे में यूनानी शब्दों का उपयोग करता है। और आश्चर्य की बात तो यह है, की पौलुसने जब वो रोम में बंदीगृह में था, तब यह शब्द लिखें। उसपर गलत आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया, उसने कई कठिनाइयों का सामना किया और दोसाल तक घर में नजरबंद करके रखा गया। वो भी लॉकडाउन में था, लेकिन उसकी मनोभावना हमारे जैसी बिलकुल भी नही थी।
पौलुस का आनंद उसकी परिस्थितियों पर निर्भर नही था। “प्रभु में सदा आनंदित रहो" सदा आनंद मनाने का मतलब ऐसा नही है, की हम कभी भी किसीभी नकारात्मक भावनाओं का सामना नही करेंगे, जैसे की चिंता या डर या गुस्सा। लेकिन जैसे परमेश्वर ने मूसा को चट्टान की दरार में छुपाया, वैसे ही वोआपको भी छुपाना चाहता है। प्रभु में एक स्थान है - प्रभु के साथ आपके रिश्तें में - अगर आप उसे ढूंढकर वहाँ आ जाओगे - जहाँ आपकी परिस्थितियाआप तक नही पहुँच सकती। कोई भी लॉकडाउन आप पर प्रभाव नही डाल सकता न ही आपके आनंद को छु सकता है।
मनन करे:
• भजन संहिता ३२:७
तू मेरे छिपने का स्थान है; तू संकट से मेरी रक्षा करेगा; तू मुझे चारों ओर से छुटकारे के गीतों से घेर लेगा।
प्रार्थना करे:
• इन सारे लॉकडाउन के दिनों में आपके लिए उसकी विश्वासयोग्यता के लिए प्रभु को धन्यवाद दे।
• प्रार्थना करे की उसके साथ आपका रिश्ता गहराई में बढ़े।
• प्रार्थना करे आप में अच्छी मनोभावना हो - इस पूरे कठिन समय के दौरान विश्वास की मनोभावना।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar
संबंधित योजनाएं

नया दिन नए आऩ डिवोशनऱ

पर्वतों को हटाने का विश्वास: न-पहुंचे लोगों के बीच में आन्दोलन के लिए अपने विश्वास को उतेजित करना (Hindi Edition)

आपके प्रतिदिन के जीवन के लिए वायदें

जीतने वाली प्रवृति

पिन्तेकुस्त की तैयारी

कठिन मार्गों में उमड़ना

परमेश्वर की सामर्थ और उपस्थिति का अनुभव करना

प्रत्येक सुबह परमेश्वर से सुनना

असाधारण उपासक
