क्रुसित हुआनमूना
विजय
मसीह की मृत्यु शैतान के सामर्थ्य की हार थी। अब शैतान का एक ही हथियार जो लोगों को चोट पोहोचा सकता था वो है अक्षमा। और यीशु शैतान यह हथियार उससे छीन लिया।
कुलुसियों 2:13,14 जो कर्ज हमपर था वो उसे चुकाकर रद्द करने के द्वारा उसने हमारे सारे अपराधों को क्षमा किया है। उसे लेकर वह क्रुसपर चढ़ा।
हमारे पाप का इतिहास एक गिरफ्तारी के वारंट की तरह था, मृत्यु यह वाक्य हमारे माथेपर लटक रहा था। परंतु यीशु ने उसे ले लिया, और जब उसने हमारे स्थान पर सताव सहा तब उसे रद्द किया।
अभी अगर विश्वास की आँखों द्वारा अगर आप इसे नजदीक से देखोगे तो आप देख पाओगे की गिरफ्तारी का वारंट क्रूस पर उसके हाथों के साथ चढ़ाया गया। क्षमा किया गया। आजाद! वाह कितना अच्छा परमेश्वर है जिसकी हम सेवा करते है।
कुलुसियों 2:15 और उस ने प्रधानताओं और अधिक्कारों को अपने ऊपर से उतार कर उन का खुल्लमखुल्ला
तमाशा बनाया और क्रूस के कारण उन पर जय-जय-कार की ध्वनि सुनाई।
शैतान और उसकी सेना के हर एक हथियार को यीशु ने क्रूस पर निहत्ता कर दिया है। अभी वो आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकते अब उन्हें तुम्हारे अधीन होना ही पड़ता है। यीशु ने तुम्हे दुष्टात्माओं को रौंदने का अधिकार इस निश्चितता के साथ दिया है कि वो तुम्हे नुकसान नही पहुंचा पाएंगे।। यीशु में तुम जयवंत हो।
प्रकाशितवाक्य 12:11 और वे मेम्ने के लहू के कारण, और अपनी गवाही के वचन के कारण, उस पर जयवन्त हुए, और उन्होंने अपने प्राणों को प्रिय न जाना, यहां तक कि मृत्यु भी सह ली।
यहाँपर तीन तत्व मिले हुए हैः लहू, परमेश्वर का वचन और हमारी गवाहियाँ। आसान शब्दों में इसका मतलब यह है कि हम यीशु के लहू के द्वारा जो क्रुसपर जीता है उन बातों की गवाही देते हुए हम शैतान पर जयवंत हुए है।
हमे विश्वास करना है और बोलना है।
घोषणा करें
कोई भी हथियार जो मेरे विरुद्ध रचा गया है, वह सफल नही होगा, और हर एक जुबान जो न्याय के लिये मेरे विरुद्ध उठती है, मैं उसे दोषी ठहराऊंगा। य शा याह 54:17
- मेरे गर्दन पर के हर एक जुए को मैं तोडता हुँ, और हर एक बंधनों को फोड़ता हुँ। यिर्मयाह 30:8
- अब से आगे मैं फिर बांधा नही जाऊंगा, क्योंकि मसीह ने मुझर आजाद किया है। और मैं हमे शा के लिए आजाद हो चुका हुँ। यूहन्ना 8:36
- मैं साप और बिछुओं को पैरों तले रौंदूंगा और शत्रुकि हर एक समर्थ को कुचलूँगा, परंतु किसी भी बात से मुझे हानि नही होगी। लूका 10:19
- प्रभु, टुकड़ों में तोड़ और हर एक दुष्ट राज्य जो आपके राज्य का विरोध करता है उसे भस्म कर दो। भजनसंहिता 72:8
- मैं हर एक बुरे सपने और दुष्ट सपनो पर अधिकार लेकर उन्हें यीशु के नाम मे बांधता हुँ।
- मैं परमेश्वर की तलवार को नरक के सामर्थ्य के विरुद्ध यीशु के नाम से स्वतंत्र करता हुँ। न्यायियों 7:18
- अपने सामर्थ्यवान स्वर्गदूतों को मेरी ओर से युध्दों को लड़ने के लिए स्वर्ग में भेज दे। 2 पतरस 2:11, प्रकाषितवाक्य 18:1
- मैं विश्वास की ढाल के द्वारा जलन को, गुस्से को, कड़वाहट को, और जो क्रोध मेरे जीवन के खिलाफ भेज गया है मैं उसे यीशु के नाम मे बुझाता हुँ। इफिसियो 6:16
- मैं भारीपन की आत्मा के लिए स्तुति के वस्त्र को पहनता हुँ। यशा याह 61:10
प्रार्थना करें
- प्रार्थना करे कि परमेश्वर सारे नुकसानों और खतरों से मुंबई शहर की रक्षा करें।
- शहर में होनेवाले हर पापों के खिलाफ प्रार्थना करे की - वेश्यावृत्ति, दंगे, बच्चों का षोशण, खून, झगड़े, इत्यादि के लिए मुंबई के लिए पश्चाताप करे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यह योजना आपकी यीशु की क्रूस पर बलिदान पूर्ण मृत्यु द्वारा आपके लिए हासिल की गयी आशीषों पर मनन करने, परमेश्वर के वचन की सच्चाई का साहस पूर्ण अंगीकार करने तथा इन 21 दिनों में सरल बिंदुओं के उपयोग द्वारा प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहित करेगी । मैं आपको उपवास, प्रार्थना और अपने जीवन को पुन: समर्पित करने हेतु उत्साहित करता हूँ ।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - लोखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://vijaynadar.com/