काइल आइडलमैन के साथ उड़ाऊ पुत्र रूपांतर ।नमूना
“दोनों पुत्रों की ओर अनुग्रह”
अपने पिता की प्रतिक्रिया को देख बड़ा बेटा क्रोधित हुआ। हो सकता है बड़ा बेटा परिश्रमी हो और सत्यनिष्ठा से खेतों की देखभाल करता हो, परंतु वह अपने पिता के घर में भटका हुआ था।
कोई जागृति नहीं हुई थी । कोई ईमानदारी नहीं थी। कोई क्रिया नहीं हुई थी।
सच्चाई यह है कि वह भी एक उड़ाऊ पुत्र था। उसका हृदय भी उसके पिता से दूर था। वह भी भटका हुआ था, हालांकि उसने यह पहचाना नहीं था। टिम केल्लर इसकी व्याख्या ऐसे करते हैं, “ बड़ा बेटा अपनी बुराई में भटका हुआ था, परन्तु भला पुत्र अपनी भलाई में भटका हुआ था।”
हो सकता है कि आप किसी दूर-दराज के देश कभी न गए हों। हो सकता है आपका धार्मिक सारांश-पत्र (रिज्यूमे) प्रभावशाली हो। हो सकता है आपने सभी नियमों का पालन किया हो। हो सकता है आपने इस पूरी किताब को दूर-दराज के देशों में रहने वाले उन सभी लोगों के विषय में सोचते हुए पढ़ा हो जिन्हें आप जानते हों और जिन्हें इस किताब की आवश्यकता हो। परन्तु मैं सोचता हूं कि कहीं वह आप तो नहीं जिससे पूरे सफर में यीशु कुछ कह रहा था।
सौभाग्यवश, जब बड़ा बेटा खेत में था, उसका पिता जश्न छोड़ कर उसे खोजता हुआ बाहर आता है। उसने तुरंत अपने पुत्र को शामिल कर लिया।
यह हमें परमेश्वर के विषय में क्या बताता है? परमेश्वर अपनी संतान से रिश्ता रखना चाहते हैं। चाहे आपका जीवन बड़े बेटे के समान हो या छोटे बेटे के।
छोटे बेटे के अपमानित करने वाले चुनावों व व्यर्थ जीवनशैली के बावजूद पिता ने उसे अपनाया और उसे चूमते हुए गले लगाया। बड़े बेटे के कठोर शब्दों एवं निरादर के बावजूद पिता ने प्रेम से उसे समझाया। पौराणिक काल में कुलपिता को कभी भी सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती थी। घरों में लोकतंत्र नहीं तानाशाही चलती थी। परंतु फिर भी पिता ने कोमल धीरज व अनुग्रह के साथ बड़े बेटे के क्रोध का उत्तर दिया।
हम अपेक्षा करते हैं कि परमेश्वर एक क्रोधित पिता के समान होंगे जो न्याय की मांग करते हैं, परंतु यीशु के द्वारा वे हमें प्रेम व अनुग्रह प्रदान करते हैं जबकि हम इसके योग्य नहीं। अंततः लुका अध्याय 15 की कहानी दो अवज्ञाकारी पुत्रों के विषय में नहीं है। बल्कि यह ऐसे एक पिता के विषय में है जो अपनी संतान से अनियमित प्रेम करते हैं।
* पाप करने के पश्चात आप परमेश्वर को किस रूप में देखते हैं और वे आप के विषय में क्या सोचते हैं? उनका अनंत अनुग्रह व प्रेम पूरे AHA की प्रक्रिया को कैसे संचालित करता है?
क्या आपको यह पाठ्य योजना आनंदमय लगी? यदि ऐसा है तो पूरी किताब इनाम स्वरूप पाने के लिए यहां भाग लें
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
उनकी पुस्तक "AHA" में से लिया गया, काइल आइडलमैन के साथ जुड़ें, जबकि उन्होंने इन ३ तत्वों को खोजा है, जो हमें परमेश्वर के और नज़दीक ले जा सकतें हैं और हमारे जीवन को भलाई के लिए बदल सकतें हैं। क्या आप परमेश्वर के क्षण के लिए तैयार हैं जो सब कुछ बदल सकता है ?
More