YouVersion Logo
Search Icon

हमारी पहचान का डीएनएSample

हमारी पहचान का डीएनए

DAY 5 OF 5

सामर्थ से भरे और जाने को तैयार हों!

मेरे दोस्त ने एक बार पूछा, सुपर मैन और बैटमैन के बीच की लड़ाई में कौन जीतेगा?’ मेरा झुकाव सुपरमैन की ओर था और उस अनुसार मेरा जवाब साफ़ था| मेरा दोस्त इस बात को सुन इस मज़ेदार बहस में मुझे गलत साबित करने को तत्पर था| बिना आश्चर्य के हमारे जवाब एक जैसे नहीं थे|

हम ऐसे समय में जीते है जहाँ सुपर हीरो का कोई मूल्य नहीं है| वे अक्सर किसी ‘साधारण’ व्यक्ति के भेष में जीवन जीते हैं, लेकिन जब मुश्किल हालात होते हैं तब वे अपना असली रूप दिखाते है|

उनके सामान बनने की हमारी चाह हमारी चाहत को दर्शाता है| वे कमजोरों की मदद करते हैं, दुश्मनों से बचाते हैं, न्याय लाते हैं और आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं| उनके पास “अलौकिक शक्तियां” हैं!

यह सब सत्य की ओर इशारा करता है: कि हम सब जो है उससे कही बढ़कर है| हम जैसा बाहर से दिखते है उससे कही बढ़कर है| गलतियों 3:26 और उत्पत्ति 1:27 दोनों इस बात को बताते है कि हमें परमेश्वर ने क्या बनाया है और मसीह में हम कौन है| परमेश्वर के स्वरुप में हम बनाये गए हैं, सो स्वाभाविक है कि हम और भी अधिक बेहतर होना चाहते है| जो हम है उससे बढ़कर होना कोई गलत बात नहीं है क्योंकि यह हम किसके हैं उससे मेल खाता है (1 पतरस 2:9)| और एक दिन हम जो हैं वो अंदर से ही प्रकट होगा (1 कुरिन्थियों 15:52)|

काल्पनिक दुनिया के सुपर हीरो के सामान हमें दूसरे व्यक्तित्व की आवश्यकता नहीं है| उसके बजाय हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारी ज़िन्दगी की कहानी है और परमेश्वर उसके द्वारा क्या कर सकते हैं| यीशु, असली सुपर हीरो हैं जो हमारे अन्दर  वास करते हैं| जितना हम जान सकते हैं उससे कई बढ़कर हम सामर्थी है|

आज अपने आप से पूछें: मेरी पहचान कहा पर आधारित है? क्या मैं उस पहचान को जानते हुए जीवन बिता रहा हूँ? यदि नहीं, आप इस बात को जानकर चुन सकते हैं कि आपका परमेश्वर द्वारा दी गई पहचान उन सब काम को करने के लिए सामर्थ से भरी हुई है | जो प्रभु ने आपके लिए रखा है!

Day 4

About this Plan

हमारी पहचान का डीएनए

जब हम शोर गुल और भटकाने वाली बातों से चारों और से घिरे हो, चाहे वो सोशल मीडिया, काम, दोस्त, मॉल या कोई बड़ी सेल हो, यह संभव है कि हम यह विचार करे कि हम कौन हैं| यह भक्ति पाठ आपको पीछे ले जायेगा जहाँ ये सब शुरू होता है और आप अपनी  सच्ची पहचान को परमेश्वर  के भय अनुसार बिताने पाएंगे|

More