हमारी पहचान का डीएनएSample

आपका स्वागत है!
मैं कौन हूँ? यह एक बड़ा सवाल हमारे मन में लगातार उठता है| भारत में 65,000 युवाओं के बीच हमारे द्वारा किये गए शोध से पता चलता है कि 3 में से 1 सबसे पहली समस्या हमारी पहचान के बारे में हैं|
हम अपनी पहचान का मज़ा एड हार्डी टी-शर्ट को पहनकर, संगीत सुनकर, दोस्तों के साथ आनंद करके, और इन्स्टाग्राम, फेसबुक, और स्नेपचैट में अपने नाम मात्र के दोस्तों के द्वारा किये गए आलोचना से संतुष्टि पाकर लेते हैं| लेकिन, वास्तव में, आप कौन हैं?
बाइबिल बताती है, ‘तुम परमप्रधान परमेश्वर की संतान हो’| आप वो नहीं हो जो लोग आपको बोलते हैं| आप वो हैं जो परमेश्वर आपको बोलते हैं -- -- सर्व शक्तिमान के पुत्र और पुत्री|
प्रति दिन के व्यवहार में, आपकी प्रतिष्ठा में आपके और आपकी गवाही के बारे में सोचते हैं जो परमेश्वर आपके बारे में सोचते हैं| परमेश्वर आपके बारे में क्या कहते हैं वो मायने रखता है! आप + परमेश्वर = बहुमत|
बाइबल इस सत्य को स्पष्ट करती है कि हम मसीह के साथ उत्तराधिकारी भी हैं| यह अद्भुत है क्योंकि इसका अर्थ है कि जो कुछ भी यीशु का है वो हमारा है और जो कुछ भी हमारा है वो उसका है| इसका अर्थ हुआ कि उन्होंने हमारी कमज़ोरी ले ली है और अपनी सामर्थ हमें दे दी है| हमारे उत्तरदायित्व को उन्होंने ले लिया है और अपनी भरपूरी हमे दे दी है, हमारी बीमारी उन्होंने ले लिया और उनकी सम्पूर्णता और चंगाई हमे मिल गयी है| आप उच्च श्रेणी के हो गए हो!
अब हमारी एक नई पहचान है जो मसीह से आती है, हमारी एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी है| यह एक महान सौभाग्य का स्थान है और एक अद्भुत अधिकारिक पद है!
बिल जॉनसन कहते हैं, ‘राजा के घराने का होना मेरी पहचान है; सेवा मेरा काम; परमेश्वर के साथ घनिष्टता मेरे सामर्थ का श्रोत है’| रोमियो 8:14-17 में परमेश्वर का वचन इसके बारे में सबसे सही कहता है: ‘वे जो परमेश्वर की आत्मा के द्वारा चलाये चलते है, वे परमेश्वर की संतान हैं| क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीँ मिली, कि फिर भयभीत हो परंतु लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिस से हम हे अब्बा, हे पिता कह कर पुकारते है| और यदि संतान है, तो वारिस भी, वरन परमेश्वर के वारिस और मसीह के संगी वारिस हैं, जब कि हम उसके साथ दुःख उठाये कि उसके साथ महिमा भी पायें|’
Scripture
About this Plan

जब हम शोर गुल और भटकाने वाली बातों से चारों और से घिरे हो, चाहे वो सोशल मीडिया, काम, दोस्त, मॉल या कोई बड़ी सेल हो, यह संभव है कि हम यह विचार करे कि हम कौन हैं| यह भक्ति पाठ आपको पीछे ले जायेगा जहाँ ये सब शुरू होता है और आप अपनी सच्ची पहचान को परमेश्वर के भय अनुसार बिताने पाएंगे|
More
Related Plans

Disruptive Generosity

Who Is Jesus? 7 Days in the 'I Am' Statements

Contending for the Faith in a Compromised World

The Power of Words

The Creator’s Authority: 5 Steps to a Fearless Creative Life

Why You Feel Broke and Why Scrolling Makes You Poor

Sleep in His Presence: Nightime Devotional for Moms

Pray for Texas Flooding Survivors

Savor God’s Word: 3 Days of Lectio Divina
