ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेलनमूना
यीशु को ले जाया जाना
यीशु और दो अन्य अपराधी मार डाले जाने को ले जाये जाते हैं।
प्रश्न १: यदि आप कुरेने के शिमौन होते और जब आप यीशु के क्रूस को लेकर जाते होते तो उस समय आपके दिमाग में किस प्रकार के विचार आते?
प्रश्न २: यदि आप उस भीड़ का हिस्सा होते जो यीशु को अपनी मृत्यु की यात्रा पर जाते देख रही थी तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होती?
प्रश्न ३: आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि बहुत सारे लोग आज भी यीशु को राजा की दृष्टि से देखने के बजाय एक अपराधी के रूप में देखते हैं?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यीशु का क्रूस पर बलिदान और पुनरुत्थान चारों सुसमाचारों में वर्णित है। इस ईस्टर पढ़िये कैसे यीशु ने धोखा, पीड़ा और क्रूस की शर्मिन्दगी सही इससे पहले कि वे संसार को अपने पुनरुत्थान की आशा से परिवर्तित कर दें। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित इस कहानी (घटना) को प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।
More
https://gnpi.org