ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेलनमूना

ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल

दिन 10 का 16

यीशु का क्रूस पर चढ़ाया जाना

गुलगुथा में यीशु को क्रूस पर कीलों से ठोंक दिया जाता है।

प्रश्‍न १: क्रूस पर से यीशु की प्रथम वाणी अपने सताने वालों के लिये क्षमा की थी। क्‍या,

इससे हमें कोई सीख मिलती है कि हम अपने सताने वालों के साथ क्‍या करें?

प्रश्‍न २: यीशु का क्रूस पर चढ़ाया जाना क्‍यूं जरूरी था, इस बात को आप उसे कैसे समझाएंगे जो यह समझना चाहता है?

प्रश्‍न ३: सैनिकों को यीशु की बजाय यीशु की वस्‍तुओं पर ज्‍यादा रूची थी। आज लोग इस प्रकार के व्‍यवहार को कैसे दिखाते हैं?

दिन 9दिन 11

इस योजना के बारें में

ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल

यीशु का क्रूस पर बलिदान और पुनरुत्थान चारों सुसमाचारों में वर्णित है। इस ईस्टर पढ़िये कैसे यीशु ने धोखा, पीड़ा और क्रूस की शर्मिन्दगी सही इससे पहले कि वे संसार को अपने पुनरुत्थान की आशा से परिवर्तित कर दें। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित इस कहानी (घटना) को प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।

More

https://gnpi.org