ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेलनमूना

ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल

दिन 12 का 16

यीशु की मृत्‍यु

यीशु की मृत्‍यु हो जाती है और मंदीर का पर्दा दो भागों में फट जाता है।

प्रश्‍न १: क्रूस पर यीशु की मृत्‍यु की विभिन्‍न प्रतिक्रियायें क्‍या थीं?

आज उनकी मृत्‍यु के उपर विभिन्‍न लोग कैसी प्रतिक्रिया व्‍यक्त करते हैं?

उनकी मृत्‍यु पर क्‍या प्रतिक्रिया है?

प्रश्‍न २: आप यीशु की मृत्‍यु की अनिवार्यता को अविश्‍वासियों को कैसे समझायेंगे?

प्रश्‍न ३: यीशु की मृत्‍यु आपके जीवन और आपकी जीवन शैली को कैसे प्रभावित करती है?

दिन 11दिन 13

इस योजना के बारें में

ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल

यीशु का क्रूस पर बलिदान और पुनरुत्थान चारों सुसमाचारों में वर्णित है। इस ईस्टर पढ़िये कैसे यीशु ने धोखा, पीड़ा और क्रूस की शर्मिन्दगी सही इससे पहले कि वे संसार को अपने पुनरुत्थान की आशा से परिवर्तित कर दें। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित इस कहानी (घटना) को प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।

More

https://gnpi.org