ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेलनमूना

ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल

दिन 8 का 16

पिलातुस द्वारा यीशु को छोड़ने की कोशिश

पिलातुस यह विश्‍वास करता है कि यीशु निर्दोष हैं, लेकिन लोगों की भीड़ यीशु को क्रूस पर चढ़ाना चाहती है।

प्रश्‍न १: आप ऐसा क्‍यों सोचते हैं कि पिलातुस यीशु को छोड़ने के लिये आतुर था?

प्रश्‍न २: आप ऐसा क्‍यों सोचते हैं कि आज भी बहुत सारे लोग यीशु को अपना राजा स्‍वीकार करने के बदले क्रूस पर चढ़ाने को बढ़ावा देते हैं?

प्रश्‍न ३: पिलातुस ने सच्‍चाई के बजाय महत्‍वाकांक्षा और भय के आधार पर फैसला किया। क्‍या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है? आपने उसे सही करने के लिये क्‍या किया?

पवित्र शास्त्र

दिन 7दिन 9

इस योजना के बारें में

ईस्टर की कहानी- द ग्लोबल गॉस्पेल

यीशु का क्रूस पर बलिदान और पुनरुत्थान चारों सुसमाचारों में वर्णित है। इस ईस्टर पढ़िये कैसे यीशु ने धोखा, पीड़ा और क्रूस की शर्मिन्दगी सही इससे पहले कि वे संसार को अपने पुनरुत्थान की आशा से परिवर्तित कर दें। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित इस कहानी (घटना) को प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।

More

https://gnpi.org