सुखी/धन्यनमूना

Blessed

दिन 6 का 7

“सुरक्षा”

आदर आपके शत्रुओं द्वारा अनापेक्षित आक्रमणों से आपकी सुरक्षा करेगा। सदियों से, मसिहियों की विश्वसनीयता नष्ट करना व कलीसिया की प्रतिष्ठा को दुर्बल करना शैतान की युक्तियों में से एक रहा है।

विश्वसनीयता खो देना आपको प्रभावहीन बना सकता है क्योंकि आप अपने हासिल किए गए प्रभाव के अधिकार, आशीष व स्तर को खो सकते हैं। सच्चाई, धार्मिकता व आदर का होना आपके शत्रु शैतान के अस्त्रों से बड़ी सुरक्षा प्रदान करते हैं। परमेश्वर के वचन में दिया गया वायदा यह है:

“जितने हथियार तेरी हानि के लिये बनाए जाएँ, उन में से कोई सफल न होगा, और जितने लोग मुद्दई होकर तुझ पर नालिश करें उन सभों से तू जीत जाएगा। यहोवा के दासों का यही भाग होगा” (यशायाह 54:17)।

आपके विरुद्ध हथियार बनाए जा सकते हैं, परन्तु निश्चय ही वे सफल नहीं होंगे जब तक कि आप स्वयं को एक सरल शिकार न बना लें। बाइबल स्पष्ट रूप से हमें निर्देश देती है: “शैतान को अवसर न दो” (इफिसीयों 4:27)। 

उसे अपने जीवन में कार्य करने का कोई अवसर, कोई अनुकूल परिस्थिति और कोई अनुमति न देने के द्वारा ही आप परमेश्वर के आशीष से आपको वंचित करने के उसके प्रयासों को व्यर्थ कर सकते हैं।

एक निपुण टेनिस खिलाड़ी बनने के लिए आपको सभी कोने ढकने होंगे, जिससे कि आपके प्रतियोगी को शॉट आपके परे पहुंचाने में कठिनाई हो। इसी रीति से आप शैतान की युक्तियों का प्रत्युत्तर दे सकते हैं — कोनों को ढकने के द्वारा व उसकी युक्तियों से अनजान न रहने के द्वारा। शैतान कभी सिधाई से नहीं खेलता। यदि आपके जीवन में ऐसी समस्याएं हैं जिनके द्वारा उसको कार्य करने का अवसर मिल रहा है तो उन समस्याओं का समाधान ढूंढें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप उन्हें आपके विरुद्ध उपयोग करने का उसे अवसर दे रहे हैं। आप उसके प्रति द्वार बंद करके परमेश्वर के सिद्धांतों के अनुसार जीने के द्वारा अपने विवाह, भावनाएं, स्वास्थ्य एवं वित्त को सुरक्षित रख सकते हैं।

आपके जीवन का प्रभाव-क्षेत्र
स्वयं को शत्रु से सुरक्षित रखने की कुंजी है परमेश्वर के सिद्धांतों के अनुसार — परमेश्वर से संबंधित होकर और उनके अनुग्रह से सामर्थ्य पाकर — जीना। आपके जीवन के किन क्षेत्रों में शत्रु को प्रवेश करने का द्वार मिल सकता है?उन बातों को प्रार्थना में प्रभु के समक्ष लाएं, आज ही परिवर्तन अपनाएं व परमेश्वर के वचन के अनुसार कार्य करने के द्वारा अपने जीवन का प्रत्येक क्षेत्र सुरक्षित करें।

इस योजना के बारें में

Blessed

एक सुखी/धन्य जीवन आप कैसे जीओगे? मेरा मानना है हर व्यक्ति को इस प्रश्न के उत्तर की लालसा है और खोज भी जारी है। बाइबिल में रंग बिरंगे विभिन्न चरित्रों की पंक्ति में, विशेष रूप से एक चरित्र है जिसे मैं बहुत सराहता/पसंद करता हूँ। उसका नाम तो नहीं दिया गया है, पर वह बाइबिल के सिद्धांतों के साथ रहता/जीता है। बाइबिल का मेरा हीरो धर्मी मनुष्य है जिसका वर्णन भजन 112 में किया गया है।

More

इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए, हम ब्रायन ह्यूस्टन और हिलसौंग का धन्यवाद करना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए, कृप्या:http://BrianCHouston.com पर जाएँ।