सुखी/धन्यनमूना

Blessed

दिन 2 का 7

"आशीर्वाद/आशीष"

भजन 112 की पहली आयत की शुरुआत कुछ ऐसे है, "क्या ही धन्य (खुश, सौभाग्यशाली, जिससे लोगों को जलन होने लगे) है वह पुरुष जो यहोवा का भय ( आदर और आराधना करना) मानता है।"

पूरी बाइबिल में, परमेश्वर ने लगातार अपने लोगों को आशीष देने का वायदा किया है, लेकिन उसकी आशीष हमारे चुनावों पर भी निर्भर करती है। वो अपने लोगों के सामने दो स्पष्ट विकल्पों को देता है: "मैंने जीवन और मरण, आशीष और श्राप को तुम्हारे आगे रखा है; इसलिए तू जीवन ही को अपना ले, कि तू और तेरा वंश दोनों जीवित रहें" (व्यवस्थाविवरण 30:19) ।

पुराने नियम में, व्यवस्थाविवरण की पुस्तक में, आशीषों की सूचि, तथा श्रापों की सूचि दी गई है, जो सीधे-सीधे परमेश्वर की आज्ञाओं को मानना या नहीं मानना, हमारे इस चुनाव से जुड़ीं हैं। आप इन सूचियों को व्यवस्थाविवरण 28:1-14 में पढ़ सकते हो, लेकिन इस बात को समझें कि परमेश्वर के साथ जीवन को चुनने का मतलब है धन्य/आशीषित जीवन को चुनना। परमेश्वर की इच्छा तो सदैव आपको आशीषित करने की ही होती है, लेकिन यदि आप ये सोचते हैं कि उसकी आशीष पूरी तरह से आप ही के लिए है, तो आप कुछ भूल रहें हैं।

आपके जीवन में, परमेश्वर की आशीष आपके अस्तित्व से कहीं बढ़कर है। परमेश्वर ने अब्राहम से कहा कि मैं तुझे आशीष दूँगा, लेकिन आशीष का उद्देश्य उसके स्वयं के जीवन से कहीं अधिक बढ़कर था। परमेश्वर ने कहा:

"और मैं तुझसे एक बड़ी जाति बनाऊँगा, और तुझे आशीष दूंगा, और तेरा नाम बड़ा करूँगा, और तू आशीष का मूल होगा।" (उत्पत्ति 12:3)

परमेश्वर की आशीष का उद्देश्य आपको इस योग्य बनाना है कि, आपके द्वारा, दूसरों के लिए आशीष बड़ी मात्रा में प्रवाह हो सके। अगर आपके पास कुछ नहीं है, तो फिर आप दूसरों के लिए भी कुछ नहीं कर सकते; अगर आपके पास थोड़ा है, तो फिर आप केवल थोड़ी सहायता ही कर सकते हैं; लेकिन अगर आपके पास बहुतायत से है, तो फिर आप उससे बहुत कर सकते हैं। जब आप आशीषित होते हैं, तो आपकी नींव बहुत मजबूत होती है जिससे आप दूसरों के जीवन में प्रभाव दाल सकते हैं। आप आशीष का कारण बनने के लिए आशीषित किये गए हैं।

आपके जीवन का क्षेत्र/चक्र
परमेश्वर की इच्छा आपको आशीष देने की है, इसलिए अपने दिन के हर हिस्से में उसे आदर देने के लिए ह्रदय को तैयार करें । जीवन को चुनें और उन लोगों के लिए आशीष का स्त्रोत बनें, जिन्हें परमेश्वर ने आपके प्रभाव के चक्र में आपके चारो ओर रखा है!

इस योजना के बारें में

Blessed

एक सुखी/धन्य जीवन आप कैसे जीओगे? मेरा मानना है हर व्यक्ति को इस प्रश्न के उत्तर की लालसा है और खोज भी जारी है। बाइबिल में रंग बिरंगे विभिन्न चरित्रों की पंक्ति में, विशेष रूप से एक चरित्र है जिसे मैं बहुत सराहता/पसंद करता हूँ। उसका नाम तो नहीं दिया गया है, पर वह बाइबिल के सिद्धांतों के साथ रहता/जीता है। बाइबिल का मेरा हीरो धर्मी मनुष्य है जिसका वर्णन भजन 112 में किया गया है।

More

इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए, हम ब्रायन ह्यूस्टन और हिलसौंग का धन्यवाद करना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए, कृप्या:http://BrianCHouston.com पर जाएँ।