जीवन निर्वाह की कलानमूना

जीवन निर्वाह की कला

दिन 3 का 5

एकसंसाधन जिसको मांगे

कल्पना कीजिए कि परमेश्वर की ओर से एक खाली चेक है—बुद्धि की एक असीमित प्रतिज्ञा। आप परमेश्वर से माँग सकते हो कि कहाँ रहना हैं, किस प्रकार स्वास्थ्य संकट का प्रबंधन करना है, किस प्रकार नौकरी खोने से निपटना है, या किस प्रकार आज जीवन जीना है।

किन्तु एक शर्त है। परमेश्वर जो बुद्धि देते हैं उसका पालन करने के लिए आपको सच्चाई के साथ प्रतिबद्ध होना है।

आज का पवित्रशास्त्र पढ़ना हमें बताता है कि इस शर्त के दो भाग हैं:

·आपको अवश्य ही “विश्वास करना” है—आपको विश्वास के साथ परमेश्वर के पास आना है। यह एक निश्चित निवेदन की ओर संकेत करता है। इसका अर्थ है परमेश्वर पर भरोसा रखना, उसके चरित्र और वचन पर विश्वास करना, और वह आपको जो प्रकट करते हैं उसको करने के लिए प्रतिबद्ध होना।

·आपको अवश्य ही “संदेह नहीं करना” है— आपको परमेश्वर की बुद्धि को मात्र कुछ जानकारी के रूप में नहीं स्वीकार करना ​​चाहिए। आपको इसको विश्वास के साथ स्वीकार करना है और केवल उन्हीं बातों का चुनाव नहीं करना है जिनका पालन आप करना चाहते हो। वह एक व्यक्‍ति को दुचित्ता बनाता है। यह एक “हम देखेंगे” प्रकार की प्रार्थना है।

जब हम तराई क्षेत्र में होते हैं, हतोत्साहित परिस्थिति में, और कहीं भी मुड़ नहीं सकते हैं, तब परमेश्वर अलौकिक बुद्धि के अद्भुत संसाधन का वायदा करते हैं। वह हमें स्पष्ट रूप से दिखायेंगे कि क्या करना है, कैसे करना है, कब करना है और किसके साथ करना है—अगर हमारे हृदय परमेश्वर को सुनने के लिए खुले हैं और वह करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो वह कहते हैं। परमेश्वर की बुद्धि शायद उस प्रकार न हो जो हम सुनना चाहते हैं। परन्तु यदि हम उसको सच्चाई के साथ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, वह हमें उदारता के साथ वह देंगे।

आज, उन संसाधन को स्वीकार करें जो परमेश्वर प्रदान करते हैं। परमेश्वर से बुद्धि माँगे और अपनी आँखें, कान और हृदय को खुला रखें। आप देखेंगे कि किस प्रकार परमेश्वर आपका जीवन-यापन करते हैं।

पवित्र शास्त्र

दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

जीवन निर्वाह की कला

इस संसार में जीवन परीक्षाओं से भरा है।इस समय आप इन में से किसी एक के मध्य हो सकते हो और पूछ सकते हो,“क्यों?”या फिर“मैं इससे किस प्रकार बच पाऊँगा?”याकूब की पुस्तक के पास उत्तर है!इस पाँच दिन की अध्ययन योजना में,चिप इनग्राम बताते हैं कि जीवन-निर्वाह की कला में निपुण होने के द्वारा आप कठिन क्षणों के मध्य में किस प्रकार परमेश्वर के आनंद का अनुभव कर सकते हैं।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए लिविंग ऑन द एज को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://livingontheedge.org/product/art-of-survival-book/