आत्मा विषहरणनमूना
बुरी कल्पना/विचारों की मुख्यतया चार श्रेणियां हैं। ये हैं : नकारात्मक, भयभीत, असंतुष्ट, और आलोचनावादी। ऐसी संभावना हो सकती है कि आप इनमें से किसी एक या एक से ज़्यादा बुरी कल्पनाओं/विचारों से संघर्ष कर रहें हों। इन बुरी कल्पनाओं/विचारों की पकड़ ना तो अपने ऊपर मजबूत होने दे और ना ही नष्ट करने दें। आप इनकी जड़ों को अपने अंदर जितनी गहराई से जाने दोगे, उन्हें हटाना/ उखाड़ना उतना ही कठिन हो जायेगा। उन बुरी कल्पनाओं/विचारों को पहचानें और आज ही निरस्त करें।
किस तरह के बुरे विचार/कल्पनाएं आप अक्सर अनुभव करतें हैं? आपकी बुरी कल्पनाओं/विचारों के कुछ उदाहरण क्या हैं?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
हम एक आत्मा के साथ एक देह नहीं हैं। हम एक देह के साथ एक आत्मा हैं। जबकि संसार हमें अपनी देहों को विषमुक्त करने के बारे में सिखाता है, पर कभी कभी हमें अपनी आत्मा को भी विषमुक्त करना चाहिए। आपकी आत्मा में से किस चीज़ के छोटे टुकड़े अलग हो रहें हैं, तथा जैसा इंसान बनने के लिए, परमेश्वर ने आपकी रचना की थी, वैसा बनने में क्या बाधाएं आपके रास्ते में आ रहीं हैं, इन सब बातों को पहचानने में यह ३५ दिन की योजना आपकी सहायता करेगी। परमेश्वर के वचन में से आप सीखोगे कि कैसे इन हानिकारक प्रभावों को आप निष्फल/असफ़ल कर सकते हो, और अपनी आत्मा ले लिए पवित्र जीवन को अ पना सकते हो।
More
यह पाठक योजना Pastor Craig Groeschel और LifeChurch.tv के द्वारा निर्मित किया गया हैं। कुछ और जानकारी के लिय: www.lifechurch.tv