अच्छे से जिओ कोविड के समयों में नमूना
मत्ती २६:२८
क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के लिए बहाया जाता है।
हम जानते है, की वाचा दो लोगों के बीच में मजबूत वचनबद्धता है। और क्योंकि लोग असिद्ध और पापी है, इसीलिए जो वाचा वो बाँधते है, वो तोड़ी जासकती है।
लेकिन नई वाचा, जो यीशु के लहु के द्वारा मोहरबंद की गई, वो तोड़ी नही जा सकती। क्यों? क्योंकि यह वाचा जो परमेश्वर और मनुष्य के बीच में है, औरइसका मध्यस्थ यीशु है। (इब्रानियों १२:२४)
१ तीमुथियुस २:५
केवल एक ही परमेश्वर है और परमेश्वर तथा मनुष्यों के बीच केवल एक ही मध्यस्थ हैं, अर्थात् येशु मसीह, जो स्वयं मनुष्य है।
इस वाचा में यीशु हमारा प्रतिनिधी है। हम कमजोर है, लेकिन वो बलवान है। हम अविश्वासयोग्य है, लेकिन वो हमेशा विश्वासयोग्य रहता है। मैं पवित्रपरमेश्वर के सामने खड़ा नही रह सकताI लेकिन यीशु रह सकत है।
और उसमें मैं, पूर्ण हूँ। उसमें मैं पूरी तरह प्रभु के लिए ग्रहणयोग्य हूँ। उसमें ही - जैसा प्रभु चाहता है, वैसा मैं हूँ।
आज मैं लहु का उत्सव मनाता हुँ। आज मैं नई वाचा का उत्सव मनाता हुँ। मैं मसीह में हूँ, इस सच्चाई का उत्सव मनाता। और मैं हमेशा वही रहूँगा।
मनन करे:
• यूहन्ना १५:५
“मैं दाखलता हूँ और तुम डालियाँ हो। जो मुझ में रहता है और मैं उस में, वह बहुत फलता है; क्योंकि मुझ से अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते।
प्रार्थना करे:
• प्रभु को उसके लहु के लिए और जिस वाचा में आप मसीह यीशु के द्वारा हो, उसके लिए धन्यवाद दे।
• प्रभु के साथ चलने के लिए और पूरी तरह उसकी आज्ञापालन करने के लिए प्रभु से अनुग्रह माँगे।
• प्रार्थना करे की आप बोहोत फल लाओ और आशिष का कारण बनो, और आपके जीवन के द्वारा प्रभु के नाम को महिमा मिले।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस पढ़ने की योजना में वर्तमान महामारी की स्थिति में भी प्रभु की भलाई के बारे में गहरी बाते लिखी हुई है। प्रभु हमेशा भला है, और हमेशा पूरी तरह नियंत्रण में है, हालाँकि मनुष्य इसे समझ नही सकता है। वह अकेले ही उन लोगों के लिए सभी चीजों को भलाई में बदलने की क्षमता रखता है, जो उससे प्रेम करते है!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar