गलत सोच से हटते हुए उपवास करनानमूना

गलत सोच से हटते हुए उपवास करना

दिन 39 का 40

दिन 39

“बहुत देर हो चुकी है।”

हम समय के प्रति सचेत रहते हैं। हम समय को हमें सीमि त करने और यह परिभाषि त करने देते हैं कि हम क्या कर सकते हैं या परमेश्वर हमारे जीवन में क्या कर सकता है।

आज हम उस वि चार से हटने का उपवास कर रहे हैं जो कहता है, “बहुत देर हो चुकी है।”

अक्स र हमारे अन्द र यह वि चार आता है कि बहुत देर हो चुकी है, नया व्य वसाय आरम्भ करने के लि ए बहुत देर हो गई, अपने वैवाहि क जीवन को बचाने के लि ए बहुत देर हो चुकी है, एक भयानक गलती से उभरने में बहुत देर हो गई है, फिर से आरम्भ करने में बहुत देर हो चुकी है, या दूसरे अवसर के लि ए बहुत देर हो चुकी है।

सच तो यह है: कभी देर नहीं होती!

जब आपको पता चलता है कि बहुत देर नहीं हुई है, तब आपके पास आशा होती है। आप कार्य र्य करते हैं। आप आगे बढ़ ते हैं ।

आइए आज हम इसे बदलें

1. यह निर्णय निर्णयनिर्णय वापस लें कि इन चीजों को बदलने में बहुत देर हो चुकी है। यह नि र्णय-वापस लें कि आप पुन: प्रा प्त नहीं कर सकते हैं। नि र्णय-वापस लें कि नुकसान अपरिवर्तनीय है। अपनी वि पत्ति या गलती से उभरने, अपने जीवन को परमेश्वर के सामने समर्पि त करने, अपनी देखभाल उत्तम रीति से करने, अपने धन को वापस पाने के लि ए; स्व यं को देखने का तरीका बदलने के लि ए, क्ष मा माँगने के लि ए, या बुरी आदत को छोड़ने के लि ए बहुत देर नहीं हुई है।

2. इस बात पर ध्या न दें कि परमे मेश्वर ने समय बनाया है, और वह इसे बढ़ा सकता है। यहोशू 10:12-16 में पृथ्वी और सूर्य र्य थमे रहे।” यहोशू ने यहोवा से इस्त्रा एलि यों के देखते इस प्रकार कहा, “हे सूर्य र्य, तू थमा रह” और सूर्य र्य उस समय तक थमा रहा, और चन्द्र मा उस समय तक ठहरा रहा।” परमेश्वर के उद्देश्य के लि ए यहोशू का समय पर नि यन्त्र ण था। हमें उस तरह से सोचने की आवश्य कता है - कि समय का हम पर नि यन्त्र ण होने की बजाय हमारा समय पर नि यन्त्र ण हो!

3. गवाहों के बड़े बादल के बारे में सोचें जि सके लि ए बहुत देर नहीं हुई थी।

  • अब्रा हम और सारा के लि ए 99 और 90 साल की उम्र में माता-पि ता बनने के लि ए बहुत देर नहीं हुई थी।
  • तीन बार परमेश्वर का इन्का र करने के बाद भी पतरस के लि ए बहुत देर नहीं हुई थी।
  • व्यभि चार में फंसी महि ला के लि ए बहुत देर नहीं हुई थी (यहुन्ना 8:1-11), लहू बहने का रोग होने वाली स्त्री के लि ए बहुत देर नहीं हुई थी (मरकुस 5:25-34), या बैतहसदा के कुण्ड पर बैठे हुए 38 वर्ष के रोगी के लि ए बहुत देर नहीं हुई थी (यहुन्ना 5:1-10)।

4. अनुग्र ह को अपनाएँ। वि लापगीत 3:22–23 कहता है, “प्रति भोर उसकी दया नई होती रहती हैं... ।” इब्रानि यों 4:15 कहता है, “हम अनुग्र ह के सि ंहासन के नि कट हि याव बांधकर चले कि हम पर दया हो, और वह अनुग्र ह पाएँ जो आवश्य कता के समय हमारी सहायता करे।” दया वह है जब परमेश्वर हमें वह दण्ड नहीं देता जि स के हम योग्य हैं, और अनुग्रह वह है जब परमेश्वर हमें वह अच्छा ई देता हैं जि सके हम योग्य नहीं हैं।

5. बहाने बनाने से स्वय ं को मुक्त करें। परमेश्वर बहाने नहीं स्वी कारता, परन्तु ्तु वह बहुत सारी कृपा प्रदान करता है! हम अपने को हीन महसूस कर सकते हैं या हम में कोई कमी हो सकती है जैसी मूसा में थी। उसको बोलने में बाधा थी, परन्तु ्तु परमेश्वर ने अपने लोगों को छुड़ाने हेतु उसे अवसर पर अवसर देकर इस्ते ्तेमाल कि या।

6. परमे मेश्वर से अधि क समय और एक और अवसर की माँग करें। हि जकि य्या ह ने 2 राजा 20:1-6 में ऐसा ही कि या। जब हि जकि य्या ह ने दूसरा अवसर माँगा, तो परमेश्वर ने उससे कहा, “मैंने तेरी प्रा र्थना सुनी है.... मैं तुझे चंगा करता हूँ, मैं तेरी आयु पन्द्र ह वर्ष और बढ़ा दूँगा” यदि उसने यह हि जकि य्या ह के लि ए कि या, तो वह आपके लि ए भी करेगा!

इसे सोचें और इसे कहें

मेरे जीवन में बातों को सुधारने और आवश्य क रूप से बदलने में देर नहीं हुई है। मैं दूसरा अवसर देनेवाले परमेश्वर पर विश्वा स करता हूँ। मैं ठीक हो सकता हूँ, और ऐसा कुछ भी नहीं है जि से परमेश्वर मेरे जीवन में बदल नहीं सकता। परमेश्वर ने समय बनाया, और वह मेरे लि ए इसे बढ़ा सकता हैं। मैं समय से नि यन्त्रि त नहीं हूँ। मैं इसे यीशु के नाम में, परमेश्वर की अनुग्र ह से नि यन्त्रि त करता हूँ!

दिन 38दिन 40

इस योजना के बारें में

गलत सोच से हटते हुए उपवास करना

यह भोजन से "तेज" नहीं है, यह 40 नकारात्मक विचारों से उपवास है जो आपको संकट, चिंता, उदासी, दर्द, अवसाद और चोट पहुंचा रहे हैं - और वे विचार जो आपको मार रहे हैं - और आपको वास्तविक अनुभव करने से रोक रखा है यीशु। हजारों लोगों ने गलत सोच से उपवास का अनुभव किया है। यह आपके जीवन को बदल देगा।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए ग्रेगरी डिको मंत्रालयों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://gregorydickow.com