परमेश्वर की ओर अपने रास्ते को वापिस ढूँढनानमूना

Finding Your Way Back To God

दिन 2 का 5

"काश मैं सब कुछ दोबारा शुरू कर सकता/सकती"

परमेश्वर की ओर हमारी वापिसी के सफर में हमारी अगली दरार हमारे पछतावे की जागृति की पुकार होती है। एक सुबह आप अपने जीवन को देखते हो और आपको यह एहसास होता है कि आपने जितने भी बेहतरीन से बेहतरीन प्रयास किये, उससे आपने चीज़ों को और अधिक उलझा दिया। आप निराशा और पश्चाताप से भर जाते हो। और अब जबकि आप सब बातों को स्पष्ट रूप से देखते हो, आप चाहोगे कि आपको एक और अवसर दिया जाए। लेकिन आपको निश्चित रूप से नहीं पता कि आपको वो मिलने वाला है।

इस बात को सोचें, कि आप क्यों ?पर हमारे साथ बने रहें।

हम में से प्रत्येक के भीतर दृढ़ विशवास होता है कि हम भलाई और प्रेम के द्वारा आएं हैं और यह कि हम और अधिक प्रेम तथा भलाई के लिए बनाएँ गए हैं। जब हम नीचे पहुँच/गिर जाते हैं और यह एहसास होता हैं कि कैसे इस ज़िन्दगी को हमने और इस ज़िन्दगी ने हमें पूरी तरह से उलझा दिया है, तब हम ये कह कर कि, "काश मैं सब कुछ दोबारा शुरू कर सकता/सकती" अपनी प्रतिक्रिया जताते हैं।

सुन्दर बात ये है, कि आप दोबारा शुरुआत कर सकते हो। आपकी उत्पत्ति भलाई और प्रेम में हुई है, इसके बारे में आपका अंतर्ज्ञान एकदम सही है। परमेश्वर, आपको सब कुछ दोबारा से शुरू करने की अनुमति देतें हैं।

जब हम दोबारा शुरुआत करने के लिए तैयार होते हैं, हम में से ज़्यादातर लोग ऐसे ही अपने पुराने जीवन में वापिस जाना चाहतें हैं, सबकुछ उल्टा-पुल्टा हो जाता है। लेकिन परमेश्वर के पास और भी विचार हैं। जिस बेहतर जीवन की हमने कल्पना की थी, उसमें वापिस जाने में वह सिर्फ हमारी सहायता ही नहीं करना चाहते। वो चाहतें हैं कि पूर्णरूप से हम जीवन का एक अलग प्रकार का अनुभव करें। जब आप परमेश्वर की ओर वापिस जातें हैं, तो केवल आपका भविष्य ही नहीं बदलता परन्तु आपका अतीत और वर्तमान भी बदलतें हैं।

क्या आप अतीत के दर्द भरे दिनों के धागे/डोरी को छोड़, वर्तमान, जिसका कोई उद्देश्य नहीं, और भ विष्य के बारे में जिसमे कोई विशवास न हो, ऐसी ज़िन्दगी के बाहर ज़िन्दगी जीने के लिए तैयार हो ? पछतावा और निराशा से दूर, और परमेश्वर में आपके अपने घर की ओर आपकी यात्रा, जो आपको और अधिक गहराई तथा अधिक वास्तविक जीवन की ओर ले जाएगी—एक ऐसा जीवन जो, आज आपको सबकुछ दोबारा आरम्भ करने, तथा इस तरह से जीवन जीने की शुरुआत करना है जिसकी परमेश्वर ने हमेशा आपके लिए कल्पना की है कि आप ऐसे जी सकें . . . हमेशा।

परमेश्वर आपको सब कुछ दोबारा आरम्भ करने की अनुमति दे रहें हैं, इस पर विश्वास करना कैसा लग रहा है? भविष्य के बारे में आपके विचार कैसे बदलेंगें?

पवित्र शास्त्र

दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

Finding Your Way Back To God

क्या आप अपने जीवन से कुछ और अधिक अपेक्षा कर रहें हैं? परमेश्वर के साथ आपका संबंध अभी जहाँ भी हो—और अधिक चाहने का अर्थ है वास्तव में परमेश्वर की ओर मुड़ने/जाने की लालसा/तड़प होना। जब हम परमेश्वर के पास वापिस जाने का रास्ता ढूँढ लेते हैं —तब हम सब मील का पत्थर —या जागृति का अनुभव करतें हैं। यह सब जाग़ृतियों के बीच का सफ़र, औऱ वो स्थान जहाँ आप अभी हों और जहां आप पहुँचना चाहते हो, की दूरी को कम करता है। हम परमेश्वर को ढूँढ़ना चाहते हैं, लेकिन उससे अधिक परमेश्वर चाहतें है कि हम उन्हें ढूंढें।

More

इस योजना के लिये, हम Dave Feguson, Jon Ferguson, and Waterbrook Multnomah Publishing Group कि धन्यवाद देने चहते हैं। कुछ और जानकारी के लिये - http://waterbrookmultnomah.com/catalog.php?work=235828