अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पलनमूना

अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पल

दिन 12 का 20

  यूसुफ केवल 17 साल का था जब परमेश्वर ने उसे यह सपना दिखाया। उसके भाई उससे घृणा रखने लगे जब उन्होंने उसे इसका वर्णन करते हुए सुना और उसे उनके जीवन से दूर कर दिया। यूसुफ काफी वर्शों तक संघर्ष और परीक्षा के दौर से गुजरा। फिर भी, जब कभी वह किसी परीक्षा से गुजरता, वहां से वह विजयी होकर ही निकलता।

क्योंकि यूसुफ ने धीरज के साथ परमेश्वर पर भरोसा रखा और हर प्रलोभन से दूर भागा, इसलिए न केवल परमेश्वर ने उसे स्वप्न दिखाए, बल्कि उन सपनों का अर्थ बताने की काबिलियत भी दी। इसलिए, उसने दूसरों की दृष्टि में अनुग्रह पाया। इसने यूसुफ को फिरौन के घर का अधिकारी बनने में मदद की और फिर कई वर्शों के बाद, यूसुफ के भाई भोजन की तलाश में उसके पास पहुंचे। इस प्रकार, उस सपने को पूरा करते हुए वे सभी यूसुफ के सामने झुके। उस स्वप्न को पूरा होने के लिए पूरे 13 साल लगे।

जब आपको यह नहीं पता होता कि क्या उम्मीद करें तो आप भयभीत हो सकते हो। जब आपको ऐसा लगता है कि सबकुछ आपसे छिन गया है, जब ऐसा लगता है कि कोई आशा नहीं है, जब आप सोचते हो कि आपको कितना लम्बा इंतज़ार करना होगा। लेकिन इन्हीं पलों में ही, आप परमेश्वर के विश्वास योग्यता का अनुभव करते हो। यह ऐसा है मानो काफी लम्बे समय से किसी पदोन्नति का इंतज़ार किया जा रहा हो और आखिरकार जब आपको यह मिल जाती है, तो पता चलता है कि यह उनसे कई बढ़कर और बड़ी है जिनकी आपने कल्पना की थी।

इंतज़ार करना काफी दर्दभरा हो सकता है लेकिन इसका प्रतिफल यकीनन् काफी बड़ा होता है। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अभी हमारे जीवन में क्या चल रहा है या भविश्य में हमारे साथ क्या होगा, हम जान सकते हैं कि सभी बातें मिलकर केवल हमारी भलाई को ही उत्पन्न करेगी। जिन परिस्थितियों से होकर हम गुजरे हैं वे कभी व्यर्थ नहीं जाएंगे। यह केवल हमें उस बात के लिए तैयार करती है जो अभी आने वाली है।

प्रार्थना

हे प्रभु, आप पर भरोसा रखने में मेरी मदद कीजिए और आपके वायदों को थामे रखने के लिए मुझे सशक्त बनाइए। इस इंतज़ार की घड़ी से पार होने में मुझे सक्षम बनाईए और मेरी सहायत कर कि मैं कभी हार न मानूं। आमीन्।

पवित्र शास्त्र

दिन 11दिन 13

इस योजना के बारें में

अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पल

प्रतिदिन के मनन को पढ़िए और पवित्रशास्त्र की आयतों का मनन कीजिए। एक जीवन परिवर्तित करने वाली गवाही या परमेश्वर के अलौकिक सामर्थ के प्रदर्शन को पढ़ने के बाद कुछ समय के लिए रूकें। अंत में दी गई प्रार्थना या घोषणा के अर्थ को समझते हुए उसे दोहराएं। इस बात को जानें कि परमेश्वर के जिस प्रेम और सामर्थ को लेखकों ने अनुभव किया था, वह आपका भी हो सकता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ चर्च - बांद्रा को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें:
https://www.facebook.com/NewLifeChurchBandra/