उत्पत्ति 21
21
इसहाक का जन्म
1यहोवा ने अपने वचन के अनुसार सारा की सुधि ली; और उसने उससे जो प्रतिज्ञा की थी उसे पूरा किया। 2सारा गर्भवती हुई, और उसने परमेश्वर द्वारा नियुक्त समय पर अब्राहम के बुढ़ापे में उसके लिए एक पुत्र को जन्म दिया। 3अब्राहम ने अपने उस पुत्र का नाम इसहाक रखा जो सारा से उत्पन्न हुआ था। 4जब उसका पुत्र इसहाक आठ दिन का हुआ तो अब्राहम ने परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार उसका ख़तना किया। 5जब अब्राहम का पुत्र इसहाक उत्पन्न हुआ तब अब्राहम एक सौ वर्ष का था।
6सारा ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे प्रफुल्लित किया है; इसलिए जो कोई यह सुनेगा वह मेरे साथ प्रफुल्लित होगा।” 7फिर उसने यह भी कहा, “क्या कोई अब्राहम से कह सकता था कि सारा बच्चों को दूध पिलाएगी? पर देखो, मैंने उसके बुढ़ापे में उसके लिए एक पुत्र को जन्म दिया है।”
हाजिरा और इश्माएल का निकाला जाना
8जब वह बच्चा बड़ा हुआ तो उसका दूध छुड़ाया गया; और अब्राहम ने इसहाक के दूध छुड़ाने के दिन एक बड़ा भोज रखा। 9तब सारा ने देखा कि मिस्री हाजिरा का पुत्र, जो अब्राहम से उत्पन्न हुआ था, इसहाक का#21:9 वाक्यांश “इसहाक का” का उल्लेख इब्रानी हस्तलेखों में न होकर लैटिन वलगेट और सेप्टुआजिंट अनुवादों में पाया जाता है। उपहास कर रहा है। 10इस कारण उसने अब्राहम से कहा, “इस दासी और उसके पुत्र को घर से निकाल दे; क्योंकि इस दासी का पुत्र मेरे पुत्र इसहाक के साथ उत्तराधिकार में भागी नहीं होगा।”
11अपने पुत्र के विषय में यह बात अब्राहम को बहुत बुरी लगी। 12परंतु परमेश्वर ने अब्राहम से कहा, “उस लड़के और अपनी दासी के कारण तुझे बुरा न लगे। सारा तुझसे जो भी कहे, उसे मान, क्योंकि इसहाक से ही तेरा वंश कहलाएगा। 13मैं दासी के पुत्र से भी एक जाति उत्पन्न करूँगा, क्योंकि वह तेरा ही पुत्र है।”
14तब अब्राहम ने बड़े भोर को उठकर हाजिरा को रोटी और पानी से भरी चमड़े की थैली दी। फिर अब्राहम ने उन्हें हाजिरा के कंधे पर रखा और उसे लड़के के साथ विदा किया। हाजिरा वहाँ से चली गई, और बेर्शेबा#21:14 अर्थात् शपथ का कुआँ के जंगल में भटकने लगी। 15जब थैली का पानी समाप्त हो गया तो उसने लड़के को एक झाड़ी के नीचे छोड़ दिया। 16तब वह उसके सामने तीर गिरने के टप्पे की दूरी पर जाकर बैठ गई, क्योंकि उसने मन में कहा, “मैं अपने लड़के को मरता हुआ नहीं देख सकती।” और वह वहाँ बैठी हुई चिल्ला चिल्लाकर रोने लगी।
17तब परमेश्वर ने उस लड़के की पुकार सुनी; और परमेश्वर के दूत ने स्वर्ग से हाजिरा को पुकारकर कहा, “हाजिरा, तू क्यों चिंतित है? मत डर, क्योंकि जहाँ तेरा लड़का है, वहीं से परमेश्वर ने उसकी पुकार सुनी है। 18अब उठ, लड़के को उठा और अपने हाथ से उसे संभाल; क्योंकि मैं उससे एक बड़ी जाति बनाऊँगा।” 19तब परमेश्वर ने उसकी आँखें खोलीं, और उसने पानी का एक कुआँ देखा; और उसने जाकर थैली को पानी से भर लिया और लड़के को पिलाया। 20परमेश्वर उस लड़के के साथ था, और वह बढ़ता गया। वह जंगल में रहते हुए एक निपुण धनुर्धारी बन गया। 21वह पारान के जंगल में रहता था; और उसकी माँ मिस्र देश से उसके लिए एक पत्नी ले आई।
अब्राहम की अबीमेलेक के साथ वाचा
22उन दिनों में ऐसा हुआ कि अबीमेलेक ने अपने सेनापति पीकोल को साथ लेकर अब्राहम से कहा, “जो कुछ तू करता है उसमें परमेश्वर तेरे साथ रहता है; 23इसलिए यहाँ मेरे सामने परमेश्वर की शपथ खा कि तू मेरे साथ, मेरी संतान और मेरे वंशजों के साथ कभी छल न करेगा। जैसी करुणा मैंने तुझ पर की है वैसी ही तू मुझ पर और इस देश पर करता रहेगा, जिसमें तू परदेशी है।”
24अब्राहम ने कहा, “मैं शपथ खाता हूँ।” 25तब अब्राहम ने पानी के कुएँ के विषय में अबीमेलेक को झिड़का, जिस पर अबीमेलेक के दासों ने अधिकार कर लिया था।
26तब अबीमेलेक ने कहा, “मैं नहीं जानता कि यह काम किसने किया है। तूने न तो मुझे कुछ बताया, और न मैंने आज से पहले इसके विषय में कुछ सुना था।”
27तब अब्राहम ने अबीमेलेक को भेड़-बकरी और गाय-बैल दिए; और उन दोनों ने आपस में वाचा बाँधी। 28तब अब्राहम ने झुंड में से सात मादा मेमनों को अलग किया। 29अबीमेलेक ने अब्राहम से पूछा, “इन सात मादा मेमनों को अलग करके रखने का क्या अर्थ है?”
30उसने उत्तर दिया, “तू इन सात मादा मेमनों को मेरे हाथ से ग्रहण कर ताकि यह मेरी ओर से इस बात की साक्षी हो कि यह कुआँ मैंने खोदा है।” 31उस स्थान का नाम बेर्शेबा पड़ा, क्योंकि वहाँ पर उन दोनों ने शपथ खाई थी। 32इस प्रकार उन्होंने बेर्शेबा में वाचा बाँधी। फिर अबीमेलेक और उसका सेनापति पीकोल उठकर पलिश्तियों के देश को लौट गए।
33तब अब्राहम ने बेर्शेबा में झाऊ का एक वृक्ष लगाया, और वहाँ उसने यहोवा से, जो सनातन काल का परमेश्वर है, प्रार्थना की। 34अब्राहम पलिश्तियों के देश में बहुत दिनों तक परदेशी होकर रहा।
Выбрано:
उत्पत्ति 21: HSB
Выделить
Поделиться
Копировать
Хотите, чтобы то, что вы выделили, сохранялось на всех ваших устройствах? Зарегистрируйтесь или авторизуйтесь
HINDI STANDARD BIBLE©
Copyright © 2023 by Global Bible Initiative