YouVersion Logo
Search Icon

कठिन मार्गों में उमड़ना Sample

कठिन मार्गों में उमड़ना

DAY 3 OF 7

नये स्थान में उमड़ना 

यूसुफ को मिस्र में ले जाकर पोतिफर के घर में एक दास के रूप में बेच दिया गया। यूसुफ में कुछ खास बात थी जिसके कारण, उसे सारे दासों में से छांटकर बाहर निकाला गया और जल्द ही वह, उसके सारे घरबार का प्रबन्धक बन गया। वह खास बात जो यूसुफ के जीवन में पायी जाती थी, वह थी परमेश्वर की उपस्थिति। परमेश्वर की उपस्थिति ने यूसुफ को सांसारिक कामों, वरन पूरे घरबार के दास के कामों को व्यवस्थित व संचालित करने की भी योग्यता प्रदान की थी। क्या यह अपने आप में अद्भुत नहीं है ?

लेकिन अचानक से तब सब कुछ व्यर्थ हो गया जब पोतिफर की पत्नी की बुरी नज़र यूसुफ पर पड़ गयी। फिर वह उसे अपनी तरफ सम्मोहित करने लगी जिसकी वजह से वह उस घर से भाग गया। लेकिन उस चालाक और धूर्त महिला ने अपने पति को एक झूठी कहानी सुनाई और यूसुफ पर शोषण करने का आरोप लगाया और उसे जेल में भिजवा दिया। 

अगर यूसुफ में परमेश्वर का आत्मा वास नहीं करता तो वह उसके मन में कभी यह ख्याल नहीं आता कि उसे अपने स्वामी की पत्नी के इस लुभावने ज़ाल से बचकर भागने की जरूरत है। 

जॉयस मेयर कहती हैं कि ‘आज ऐसे फैसलों को करना जिनके कारण आप भविष्य में खुश रह सको, बुद्धिमानी कहलाती है।’ बाइबल कहती है कि यदि किसी के पास बुद्धि की कमी हो तो वह परमेश्वर से मांगे तो वह उदारता के साथ देता है। बुद्धि उन लोगों के लिए उपहार है जिनका मन परमेश्वर की ओर लगा होता है और जो अपने जीवन में उसकी इच्छा की खोज करते हैं। जिस तरह के जटिलताओं से भरे संसार में हम जीवन व्यतीत करते हैं, उसमें सही दिशा दिखाने के लिए हमें परमेश्वर की बुद्धि की आवश्यकता होती है।

जब हमारे जीवन में अनापेक्षित समय आते हैं, केवल परमेश्वर की बुद्धि ही हमें हमारा मार्ग और बहुतायत का जीवन जीने में मदद कर सकती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि परमेश्वर ने आपको कौन सा नया काम करने के लिए बुलाया है, वह आपको भीड़ में से चुनकर बाहर निकालेगा क्योंकि आप बुद्धि और निपुणता के साथ चलेगें। यह आपके उमड़ते हुए जीवन का प्रमाण होगा। 

Day 2Day 4

About this Plan

कठिन मार्गों में उमड़ना

क्या आज आप बहुतायत से उमड़ने वाले स्थान से चलने, कम करने, प्रेम करने और सेवा करने का निर्णय लेंगे? क्या आप पवित्र आत्मा से प्रार्थना करना चाहेगें कि वह आपको इस हद तक भर दे ताकि जब दूसरे लोग आपको देखें तो उन्हें भली प्रकार से सींचा गया बगीचा या ऐसा उमड़ता हुआ झरना नज़र आये जिसका पानी किसी भी मौसम में कभी नहीं सूखता ?

More