एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें। नमूना

एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।

दिन 2 का 4

यदि उद्देश्यहीन जीवन हमें मृत्यु की ओर ले जाता है,तो एक छोटा सा उद्देश्य हमें मृत्यु से दूर भी ले जा सकता है। लेकिन एक दृढ़-उद्देश्यपूर्ण जीवन हमारे अस्तित्व को शक्ति प्रदान करता है। मज़बूतउद्देश्य अस्थायी दशा से निकालकर मूल्यवान बनाता है। उदाहरण के लिए,दृढ़ उद्देश्य से हमारे प्रयासों के केन्द्र कोः

- चीज़ों से लोगों में बदल देता है

-स्वकेंद्रित दशा से दूसरों पर केन्द्रित दशा में ले चलता है

- दिखावे से वास्तविकता

- स्थायी से दीर्घकालीन परिणामों की ओर

- व्यवहारिकता से प्रेम, सत्य, कर्तव्य और सुन्दरता

- तात्कालिकता से चरमता तक ले जाता है।

दृढ़ उद्देश्य–साशय, सार्थक,स्वतन्त्र और आनन्द के साथ जीने के लिए योग्य हैं। छोटे उद्देश्यों से दृढ़ उद्देश्यों की ओर आगे बढ़ने से अनेकों लाभ होते हैं। दृढ़ उद्देश्यों से प्रेरणा और मनोबल प्राप्त होता है जिसके साथ लक्ष्य, कार्य और निशाने जुड़ें होते हैं। ऐसा करने से, वे उदासी से बचते और लक्ष्य को पूरा करते हैं। वे जीवन में अपार संतोष प्राप्त करने के उपाय को प्रदान करते है। अन्त में, दृढ़ उद्देश्य हमें दिशा प्रदान करते तथा हमें हमारे लक्ष्य को दिखाते हैं।

एक दृढ़-उद्देश्य चालित जीवन,छोटे-उद्देश्यों वाले जीवन से गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्तम होता है और उसमें व उद्देश्यहीन जीवन में कोई समानता नहीं होती। लेकिन बहुत से सार्थक, दृढ उद्देश्य हमारे सीमित संसाधनों, शक्ति तथा धन के लिए आपस में प्रतिस्पर्द्धा करते हैं। इसलिए हमें अपने सर्वोच्च उद्देश्य को पहचानना बहुत जरूरी है,जिस पर हम अपने बाकि के जीवन का निर्माण करते हैं।

दुर्भाग्यवश, हमारा सर्वोच्च उद्देश्य कोई रहस्य नहीं है बल्कि वह हमें दिव्य प्रकाशन के द्वारा दिया गया है। हमें अपने सभी कामों में परमेश्वर का प्रेम करना तथा उसकी महिमा को प्राप्त करने का प्रयास करना है। क्या आपके जीवन में सारी बातें इस सर्वोच्च उद्देश्य के लिए कार्य करती हैं?

दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।

चार दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, और एक साशय, सार्थक और लाभदायक जीवन पर एक पासबान के दृष्टिकोण को रखेंगें। आपके पास अभी प्रारम्भ करके, एक मूल्यवान भविष्य बनाने का अद्भुत और तत्कालीन अवसर है। आप सहभागी योजना, "यीशुः आपके प्राण की एकमात्र लालसा" का भी आनन्द उठा सकते हैं।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए रमेश रिचर्ड इवेंजेलिज़्म और चर्च हेल्थ को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://rreach.org/