एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें। नमूना

एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।

दिन 1 का 4

बहुत से लोग आशयहीन जीवन व्यतीत करते हैं। आशयहीन जीवन एक शोर से भरा जीवन होता है,जो सर्वदा दूसरों के ध्यान को आकर्षित करना चाहता है। यह एक व्यस्त जीवन होता है,जिसमें चिन्तन करने का समय नहीं होता। यह जीवन दिखावे और आनन्द की खोज में ही समाप्त हो जाता है। अन्त में, यह जीवन सिर्फ अपने बारे में ही विचार करता है। आपके पास चुनाव है। क्या आप अपने आप को अपने जीवन के आशयहीन पहलुओं का दास बनाना चाहेगें?या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को अपने आप को आशयहीनता की अवस्था से स्वतन्त्र करने और आपको एक उद्देश्य देने अनुमति देगें,जो आपके जीवन की वास्तविकताओं को देख सकता हो?

संसार में बहुत से योग्य व अयोग्य उद्देश्य,वैध या अवैध लक्ष्य, छोटी या बड़ी मंजिलें होती हैं। लेकिन एक उद्देश्य की उपस्थिति आपके जीवन का सार्थक-अर्थात आपके जीवन को एक जानवर के जीवन से उत्तम बनाती है। यह ही सार्थकता या साशय जीवन का सिद्धान्त होता है। आपको जीवन काटने तथा प्रयत्नशील तरीके से उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के बीच में चुनाव करना चाहिए।

अपने आप से पूछें, "मैं इस संसार में क्यों हूँ?किसी न किसी तरीके से,हर एक जन यह प्रश्न पूछता है। और सभी लोग इसका उत्तर देते हैं,चाहे वे इसे न भी मानें। कई लोग बहस करते हैं कि हर एक चीज़ निरर्थक और अनियमित होती है। लेकिन यदि जीवन का उद्देश्य नहीं है तो इसके गम्भीर परिणाम होते हैं। सर्वप्रथम,यदि जीवन का कोई उद्देश्य नहीं है,तो फिर इस का कोई मूल्य नहीं है। दूसरा, यदि जीवन को सही उद्देश्य के द्वारा सुदृढ़ नहीं बनाया गया है,तो उसमें कोई नैतिक वास्तविकता नहीं होगी। तीसरा,यदि जीवन का कोई उद्देश्य नहीं है,तो वह सन्तुष्ट नहीं होगा। एक उद्देश्यहीन जीवन मृत्यु की ओर ले जाता है। इस कठोर वास्तविकता में जीवन व्यतीत करने की बजाय,उद्देश्य को खोजने - तथा उद्देश्य प्रदान करने वाले को खोजने का प्रयास करें- और तुरन्त अनन्त जीवन प्राप्त करें। क्या आप उद्देश्य प्रदान करने वाले को जानते हैं?

दिन 2

इस योजना के बारें में

एक साशय जीवन का निर्माण करनाः अभी प्रारम्भ करें।

चार दिन डॉ.रमेश रिचर्ड के साथ बिताएं, जो RREACH (वैश्विक स्तर पर सुसमाचार सुनाने वाली सेवकाई) के अध्यक्ष और डालास थियोलोजिकल सेमिनरी के आचार्य हैं, और एक साशय, सार्थक और लाभदायक जीवन पर एक पासबान के दृष्टिकोण को रखेंगें। आपके पास अभी प्रारम्भ करके, एक मूल्यवान भविष्य बनाने का अद्भुत और तत्कालीन अवसर है। आप सहभागी योजना, "यीशुः आपके प्राण की एकमात्र लालसा" का भी आनन्द उठा सकते हैं।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए रमेश रिचर्ड इवेंजेलिज़्म और चर्च हेल्थ को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://rreach.org/