भीतरी और बाहरी चंगाईनमूना

भीतरी और बाहरी चंगाई

दिन 7 का 7

चंगाई कब नहीं होती है

कई बार ऐसा भी होता है जब हमें बहुत लम्बे समय तक भी चंगाई प्राप्त नहीं होती है। हो सकता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हों जो लम्बे समय से प्रार्थना कर रहा है लेकिन उसे उसकी प्रार्थना का उत्तर अभी तक नहीं मिला है। लोग जिन परिस्थितियों से होकर गुज़रते हैं,उन परिस्थितियों में परमेश्वर की इच्छा को समझ पाना बहुत कठिन होता है। लेकिन एक बात तो सुनिश्चित है कि चाहे इस जीवन में आपको और मुझे चंगाई प्राप्त न हो,लेकिन इस जीवन के उस पार एक ऐसा स्थान है जहां कोई बीमारी,कोई आंसू या कोई कष्ट नहीं है। यही निश्चय मुझे संतोष प्रदान करता है क्योंकि हमारा जीवन विशाल अनन्तता में मात्र एक छोटे से कण के समान है। अतः,मसीह के अनुयायी होने के नाते,हमारा अनन्त जीवन सुरक्षित है और हम बड़े आत्म विश्वास के साथ यह जानते हुए कल का सामना कर सकते हैं कि मेरे लिए जीना मसीह और मरना लाभ है (फिलि 1:21)। कुछ समय के लिए,जब हम जीवन के कठिन समयों और दुःखों व पीड़ाओं से होकर गुज़रते हैं,तब सुनिश्चित रहें कि परमेश्वर हमें उन्हें सहने और ऐसे विश्वास और आशा के साथ उनसे उभरने का अनुग्रह प्रदान करेगें जो उन समयों से ज्यादा बलवन्त और शक्तिशाली होगा। परमेश्वर पर विश्वास करते रहें जिसने आपको नाम लेकर बुलाया है,परमेश्वर के वचनों की उदघोषणा करते रहें,हर समय और हर प्रकार की प्रार्थना करते रहें,और पवित्र आत्मा को अपने जीवन में भले काम करने की स्वतन्त्रता प्रदान करते रहें।

दिन 6

इस योजना के बारें में

भीतरी और बाहरी चंगाई

हमें सम्भवतः इस विषय पर सारी बातों की जानकारी न हो, लेकिन हम जानते हैं कि यीशु की ज़मीनी सेवकाई के बड़े भाग में चंगाई शामिल थी। मेरी प्रार्थना है कि जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ें, तो आप चंगाई की गहराई और सम्पूर्णता को प्राप्त कर सकें। अर्थात ऐसी चंगाई जो एक निपुण चिकित्सक ही प्रदान कर सकता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए क्रिस्टीन जयकरन को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.instagram.com/christinegershom/