भीतरी और बाहरी चंगाईनमूना

भीतरी और बाहरी चंगाई

दिन 2 का 7

यहोवा राफाः चंगा करने वाला परमेश्वर

पौराणिक मिस्र से प्राप्त पुराने चर्मपत्रों में बहुत से चिकित्सीय उपचारों,जाटू टोनों के बारे में लिखा है जिनको उस समय के वैद्यों और चंगाकर्ताओं ने खोजा और उनका अभ्यास किया था। अतः जो इस्राएली मूसा के साथ मिस्र से निकले उन्हें इन दवाईयों और उपचारों के बारे में जानकारी थी, क्योंकि उन्होंने मिस्र में करीब 430वर्ष बिताएं थे। अत: उन्हें परमेश्वर को लेकर इतना ही ज्ञान था, वे न तो परमेश्वर को जानते थे और न ही उन्होंने परमेश्वर की शाक्ति के प्रताप और उसकी उपस्थिति का अनुभव किया था।

निर्गमन 15की पृष्ठभूमि बहुत अद्भुत थी जिसमें इस्राएल और मूसा को सुरक्षा प्रदान करने से पहले,लाल समुद को दो भागों में विभाजित किया गया था। इस घटना के तुरन्त बाद ही वे जब मारा के कड़वे पानी के कुण्ड पहुंचे तो वे शिकायत करने लगे। उनकी कुड़कुड़ाहट और शिकायतों को सुनकर मूसा ने उनके सामने एक शर्त के साथ एक प्रतिज्ञा की। उसने कहा कि यदि लोग परमेश्वर की वाणी को सुनें और सारी विधियों को मानते हुए जो परमेश्वर की दृष्टि में भला हो वही काम करें,तब परमेश्वर उन पर उनमें से एक भी महामारी नहीं भेजेंगे जो उन्होंने मिस्र में भेजी थीं। उसने लोगों का ध्यान परमेश्वर की पहिचान की ओर आकर्षित करते हुए आज्ञा दी: “मैं तुम्हारा चंगा करने वाला परमेश्वर हूं।” अदभुत!

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि केवल वह ही उन्हें चंगा करने वाला है-चंगा करने वाले मिस्र के वैद्य या उपचार नहीं थे। यदि वे परमेश्वर की विधियों को मानने का चुनाव करते हैं, तब परमेश्वर का उन्हें चंगा करने और उनकी सुरक्षा करने का तरीका बाकि के देशों से बिल्कुल अगल होगा।

आज,यीशु के प्रेमियों के रूप में, हम उसकी वाणी और उसकी अगुवाई को मानते हुए जीवन जीने का चुनाव कर सकते हैं। यह पूरी तरह से हमारा चुनाव है, लेकिन हमारी आज्ञाकारिता का प्रतिफल ठीक उसी तरह से मिलता है जिस प्रकार से मूसा और यहोशू के समय में मिलता था। हो सकता है कि वर्तमान में टूटे हुए इस संसार को देखते हुए हम कहें कि हम बीमारियों से मुक्त नहीं हैं,लेकिन हम निश्चय ही यह कह सकते हैं कि हमारा परमेश्वर इस दौर में हमारी अगुवाई करेगें,ज़रूरत पड़ने पर वह हमें अपने हाथों में उठाकर ले चलेगें और हमें दूसरे छोर तक सुरक्षित पहुंचा देगें।

चंगाई के विषय में प्रचलित संस्कृतियों द्वारा कही जाने वाली बातों के आधार पर अपना जीवन व्यतीत न करें। होने दें कि आपकी पहली प्रतिक्रिया घुटनों पर आकर अपने स्वर्गीय पिता से बात करना और उसके मार्गदर्शन की प्रतीक्षा करना हो।

कोई उपचार या दवाई पूर्ण चंगाई नहीं प्रदान कर सकती है। कोई भी लौकिक चंगाई देने वाला या वैद्य हमारी आत्मा और प्राण को चंगा नहीं कर सकता।

कोई भी इलाज या जीवन शैली या आहार, योजना,इतनी स्वास्थ्य वर्द्धक नहीं है,जो हमारे जीवन को सम्पूर्णता प्रदान कर सके। सच्ची,अटल, जीवन बदलने वाली चंगाई केवल यीशु की तरफ से ही मिलती है।

पवित्र शास्त्र

दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

भीतरी और बाहरी चंगाई

हमें सम्भवतः इस विषय पर सारी बातों की जानकारी न हो, लेकिन हम जानते हैं कि यीशु की ज़मीनी सेवकाई के बड़े भाग में चंगाई शामिल थी। मेरी प्रार्थना है कि जब आप इस बाइबल योजना को पढ़ें, तो आप चंगाई की गहराई और सम्पूर्णता को प्राप्त कर सकें। अर्थात ऐसी चंगाई जो एक निपुण चिकित्सक ही प्रदान कर सकता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए क्रिस्टीन जयकरन को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.instagram.com/christinegershom/