सच्चा प्यार क्या है?नमूना
सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य
अगर सच्चा प्यार ही महत्वपूर्ण लक्ष्य है, तो क्या हमे नहीं जानना की वो कैसा दिखता है और उसे हम कैसे पा सकते है? यह सवाल हमारे मन को पार कर सकता है, क्या हम सच्चा प्यार जान सकते है?
अगर परमेश्वर प्यार है,
और परमेश्वर ने हमे आज्ञा दिया है कि हम उनसे प्यार करे,
और परमेश्वर की कृपा से, उन्होंने अपने प्रेम को हमारे दिलो में मसीह के माध्यम से हमरे मुक्ति के लिए डाला है,
फिर हम निष्कर्ष निकाल सकते है कि उत्तर हाँ है—गूंजने वाला हाँ!
हमारे पास यह क्षमता है कि हम सच्चे प्यार को जान सकते है, सच्चे प्यार का आनंद उठाना, सच्चे प्यार में जीना, और सच्चे प्यार को देना. अगर परमेश्वर ही प्रेम है,फिर वो सिर्फ हमारे लिए एक उदाहरण ही नहीं बल्कि प्रेम का स्तर है, परंतु वो स्वयं हमारा साधन भी है.
परंतु ऐसे कोई रूकावट है जो हमारे रास्ते के बीच आ सकते है?
नास्तिकता? चोट? विश्वासघात? संदेह? उदासीनता? व्यवसाय? घर? लोकप्रियता? डर? अयोग्यता? असफलता? इस के बारे में जरा सोचिये जब आप काम पे हो, या घर पे, गाडी चलाते हुएे. . . फिर परमेश्वर से प्रार्थना करो और आपको जो पता चला है उसको बांटो. अगर आपको महसूस नहीं हो रहा कि आपके रास्ते के सामने कुछ खड़ा है, परंतु महसूस कर सकते हो की आप उतने नजदीक नहीं हो जितना होना चाहते हो, यह बात भी यीशु से बांटो.
अगर सच्चा प्यार ही महत्वपूर्ण लक्ष्य है, तो क्या हमे नहीं जानना की वो कैसा दिखता है और उसे हम कैसे पा सकते है? यह सवाल हमारे मन को पार कर सकता है, क्या हम सच्चा प्यार जान सकते है?
अगर परमेश्वर प्यार है,
और परमेश्वर ने हमे आज्ञा दिया है कि हम उनसे प्यार करे,
और परमेश्वर की कृपा से, उन्होंने अपने प्रेम को हमारे दिलो में मसीह के माध्यम से हमरे मुक्ति के लिए डाला है,
फिर हम निष्कर्ष निकाल सकते है कि उत्तर हाँ है—गूंजने वाला हाँ!
हमारे पास यह क्षमता है कि हम सच्चे प्यार को जान सकते है, सच्चे प्यार का आनंद उठाना, सच्चे प्यार में जीना, और सच्चे प्यार को देना. अगर परमेश्वर ही प्रेम है,फिर वो सिर्फ हमारे लिए एक उदाहरण ही नहीं बल्कि प्रेम का स्तर है, परंतु वो स्वयं हमारा साधन भी है.
परंतु ऐसे कोई रूकावट है जो हमारे रास्ते के बीच आ सकते है?
नास्तिकता? चोट? विश्वासघात? संदेह? उदासीनता? व्यवसाय? घर? लोकप्रियता? डर? अयोग्यता? असफलता? इस के बारे में जरा सोचिये जब आप काम पे हो, या घर पे, गाडी चलाते हुएे. . . फिर परमेश्वर से प्रार्थना करो और आपको जो पता चला है उसको बांटो. अगर आपको महसूस नहीं हो रहा कि आपके रास्ते के सामने कुछ खड़ा है, परंतु महसूस कर सकते हो की आप उतने नजदीक नहीं हो जितना होना चाहते हो, यह बात भी यीशु से बांटो.
इस योजना के बारें में
सब जानना चाहतें हैं कि वास्तव में प्रेम क्या है। लेकिन बाइबिल प्रेम के विषय में क्या बताती है, कुछ लोग ही इस बात को जानते हैं। प्रेम, बाइबिल के मुख्य विषयों में से एक तथा मसीह जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सदगुण है। थीस्लबेण्ड मिनिस्ट्रीज़ की ओर से यह पठन योजना, बाइबिल आधारित प्रेम के मायने तथा परमेश्वर और सब लोगों से कैसे बेहतर तरीके से प्रेम करें, इन बातों की खोज करती है।
More
यह योजना हमें उपलब्ध कराने के लिए हम थिसलबेंड मिनिस्ट्री का शुक्रिया अदा करते हैं ! अधिक जानकारी के लिए कृप्या देखे: www.thistlebendministries.org