BibleProject | यीशु-आगमन पर चिंतन नमूना
बाइबिल में दी गयी आशा, परमेश्वर के चरित्र पर भरोसा रखते हुए इस बात पर विश्वास करती है की भविष्य, वर्तमान से बेहतर होगा| जितना अधिक कोई व्यक्ति परमेश्वर के चरित्र को जान पाता है, उनके पास उतनी अधिक आशा हो सकती है|
पढ़ें: भजन संहिता १३०:१-८
चिंतन करें: परमेश्वर के चरित्र के विषय में भजनकार क्या कहता है?
परमेश्वर के चरित्र के विषय में आप क्या कहते हैं?
परमेश्वर इस्राएल के लिए क्या करेगा, इस बारे में भजनकार क्या विश्वास करता है?
परमेश्वर आपके और आपके समुदाय के लिए क्या करेगा, इस विषय में आप क्या विश्वास करते हैं?
इस सप्ताह में आप परमेश्वर के क्षमाशील प्रेम को अपने और अपने सामुदायिक जीवन में किस प्रकार से कार्यरत देखना चाहते हैं? अपने उत्तर को अभी एक प्रार्थना बनाकर उसके सामने रखें|वह सुन रहा है|
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
बाइबिल प्रोजेक्ट ने व्यक्ति-विशेष, छोटे समूहों एवं परिवारों को प्रेरित करने के लिए यीशु-आगमन सम्बन्धी चिंतन की संरचना की है ताकि वे यीशु के आगमन या आने का उत्सव मना सकें| इस चार सप्ताह की योजना में शामिल हैं एनीमेटेड वीडियो, छोटे सारांश, और चिंतन-प्रश्न जो प्रतिभागियों की सहायता करते हैं ताकि वे आशा, शान्ति, आनंद और प्रेम जैसे विचारों का अध्ययन बाइबिल में दिए गए अर्थ अनुसार कर सकें|
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए BibleProject को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://bibleproject.com