नया दिन नए आऩ डिवोशनऱनमूना
उसे झटक दो
इस कारण जब कि गवाहों का ऐसा बड़ा बादल हम को घेरे हुए है तो आओ, हर एक रोकने वाली वस्तु और उलझाने वाले पाप को दूर करके, वह दौड़ जिसने हमें दौड़ना है धीरज से दौड़े। - इब्रानियों 12:1
मेरी पसंदीता कहानियों में से एक यह है। एक किसान का गधा जो एक सूखे कुएँ में गिर गया। वो जानवर अत्यंत करूणा से रो पड़ा कुछ घण्टों के लिए, किसान सोचने लगा कि क्या किया जाए उसके गरीब गधे के लिए। अन्ततः उसने निष्कर्श निकाला कि कूआँ बहुत गहरा था और उसे सचमुच में किसी प्रकार भरने की ज़रूरत थी। इसके अलावा गधा बहुत बूढ़ा था और उसे गढ़हे से बाहर निकालना बहुत कष्ट का काम था। किसान ने निर्णय लिया कि जानवर को बाहर निकालने में किसी प्रकार की भलाई नहीं है। इसलिए उसने अपने पड़ोसी से कहा कि कूएँ को भरने और गधे को उसमें दफ़नाने में उसकी सहायता करे।
वे सब मट्टी इकट्ठा करके कूएँ में डालना प्रारंभ किए। गधे ने समझ लिया कि क्या हो रहा है और वह भयावह रूप से चिल्लाने लगा। यदि कोई हमारे साथ बुरी रीति से व्यवहार कर रहा है तो रोना हमारी सामान्य प्रतिक्रिया है, इसीलिए गधा भी पहले इसी प्रकार से कर रहा था। परन्तु कुछ देर बाद वह सच में शांत हो गया। कुछ देर तक मिट्टी डालने के बाद किसान ने कूएँ को देखा और जो कुछ उसने देखा और उसे बहुत आश्चर्यचकित हुआ। जितना भी मिट्टी उस पर गिरता वह उसे झाड़ देता और वह उसके ऊपर आ जाता।
जैस जैसे पड़ोसी और किसान जानवर के ऊपर मिट्टी डालना जारी रखे वह लगातार उसे झाड़ देता और उसके ऊपर आ जाता। बहुत शीघ्र ही गधे ने अन्तिम मिट्टी को भी झाड़ दिया और उसके ऊपर खड़ा हो गया और कूएँ से बाहर निकल आया। हम इस कहानी से सीख सकते हैं। जब कठिनाई आती है, यदि हम शांत रहें और ध्यान दें परमेश्वर हमें बताएगा कि क्या करना है।
परमेश्वर के अनुग्रह और दया के द्वारा मैं अपने जीवन में बहुत सारी बातों को झाड़ सकी हूँ। बहुत सारी पीड़ादायक भावनाएँ, बहुत सारे दुव्र्यवहार, बहुत सारे दुरूपयोग, पक्षपात, अन्याय, और निर्दयी बातें ठीक करने के समान लगातार ऊपर उठने और अपने जीवन में विजय पाने के लिए हम अपने कष्टों को झाड़ देना सीखने जा रहे हैं जो हमारे मार्ग में आते हैं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
नया दिन, नए आऩ में आऩ वषष के प्रत्येक दिन के लऱए ऩरमेश्वर से एक नए वचन का अनुभव करेंगे। इससे ऩहऱे कक आऩ जीवन में आने वाऱी चुनौतियों का सामना करें, प्रोत्साहन और सामर्थयष के साथ प्रत्येक दिन की शुरुआि करें, उससे जो ऩरमेश्वर की िया और ऩरमेश्वर के दृष्टिकोण के अनुस्मारक हैं। प्रत्येक नया दिन जो कु छ ऱािा है वैसे ही नए आऩ बनें!
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए जॉयस मेयर मंत्रालयों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://tv.joycemeyer.org/hindi/