नया दिन नए आऩ डिवोशनऱनमूना

नया दिन नए आऩ डिवोशनऱ

दिन 10 का 14

हाँ, ठीक है

क्रोध से परे रह, और जलजलाहट को छोड़ दे। मत कुढ़, उससे बुराई ही निकलेगी।  - भजन संहिता 37:8

जब कभी मैं अपने आपको एक ऐसी स्थिति में पाती हूँ जहाँ मैं कुछ नहीं कर सकती मैंने पाया है कि अपनी देखभाल को प्रभु पर डालने का एक अच्छा रास्ता केवल यह कहना है, ‘‘हाँ, ठीक है।”

उदाहरण के लिए, मान लीजिए एक सुबह डेव अपने संतरे के जूस को कार में ही गिरा देते हैं और उसका थोड़ा हिस्सा मेरे स्वेटर पर भी गिरा देते हैं। तुरन्त ही वे कहते हैं, ‘‘शैतान, मैं प्रभावित नहीं हूँ।” और मैंने कहा, ‘‘हाँ ठीक है।” ताकि समस्या सुलझ जाए और हम दिन के बाकि समय आगे की ओर बढ़ते जाएँ।

कुछ बातों में निराश होना या कुण्ठाग्रस्त होना ठीक नहीं है, फिर भी बहुत से लोग ऐसा करते हैं। दुर्भाग्य से मसीहियों का एक बहुत बड़ा हिस्सा कुण्ठाग्रस्त, भयभीत, और अधिकांश समय व्याकुलता से भरे रहते हैं। यह बड़ी बातें नहीं है जिनके कारण ऐसा होता है, यह छोटी बातें है जो उनकी योजनाओं में उपयुक्त नहीं बैठती है। अपनी देखरेख को और अपनी चिंता को डाल देने और केवल यह कहने, ‘‘हाँ, ठीक है।” वे हमेशा कुछ के विषय में कुछ करने का प्रयास करते हैं, जिसके विषय में वे कुछ नहीं कर सकते हैं। एक अवसर से अधिक बार यह सामान्य वाक्य, ‘‘हाँ, ठीक है,” ने मुझे समस्या सुलझाने में मेरी वास्तव में सहायता की है।

पवित्र शास्त्र

दिन 9दिन 11

इस योजना के बारें में

नया दिन नए आऩ डिवोशनऱ

नया दिन, नए आऩ में आऩ वषष के प्रत्येक दिन के लऱए ऩरमेश्वर से एक नए वचन का अनुभव करेंगे। इससे ऩहऱे कक आऩ जीवन में आने वाऱी चुनौतियों का सामना करें, प्रोत्साहन और सामर्थयष के साथ प्रत्येक दिन की शुरुआि करें, उससे जो ऩरमेश्वर की िया और ऩरमेश्वर के दृष्टिकोण के अनुस्मारक हैं। प्रत्येक नया दिन जो कु छ ऱािा है वैसे ही नए आऩ बनें!

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए जॉयस मेयर मंत्रालयों को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://tv.joycemeyer.org/hindi/