नमकीन और चमकदार नमूना
धन्य हैं वे जो शोक करते हैं
वे जो शोक करते हैं उनसे यह प्रतिज्ञा की गई है कि वे शांति पाएंगे।
हम सभी दुःखों का अनुभव करते हैं। यह निश्चितता है क्योंकि हम एक पतित संसार में रहते हैं। हाँलाकि इतिहास के इस समय में शोक पर व्याख्या और या फिर इसे पूर्ण रूप से नजरअंदाज कर देना देना आम बात है । शोशल मीडिया, ऑनलाइन खरीदारी और भोजन जैसे विकर्षणों के साथ यह संभव है कि हम दुःखों को नज़रअन्दाज करके दिखावा कर सकते हैं कि कोई दुःख है ही नहीं । यह धन्यवचन मुझे एहसास दिलाता है कि परमेश्वर नहीं चाहते कि हम सुन्न रहें या कालीन के नीचे अपने दर्द को छिपाएं। वह चाहते हैं कि हम शोक मनाएं जो कि एक गहरा शोक होता है! क्या आपने कभी टूटे हुए रिश्ते पर, या उस बच्चे पर जो बिना कुछ कहे घर छोड़ कर चला गया, या अपनी बिखरी आर्थिक दशा पर जिसकी भरपायी नहीं हो सकती है, या आपके साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए शोक किया है?
यह धन्य वचन हमें आश्वास्त करता है कि शोक करना आवश्यक है क्योंकि यह दुःख केवल हमारे कानों पर ही नहीं पड़ता लेकिन यह हमारे परमेश्वर द्वारा सुना जाता है और वह हमें शांति देने की प्रतिज्ञा करते हैं।
परमेश्वर हमारे दुःख, हमारे सवालों और यहाँ तक कि हमारे क्रोध को भी संभाल सकते हैं। अगर हम इसकी अनुमति देते हैं तो – निराशा के अंधेरे क्षणों में वह हमें अपने पास खींच लेते हैं।
परमेश्वर जो शांति हमें देते हैं उसकी सुदंरता यह है कि अब हमारी पहिचान हमारे दुःखों से नहीं होती वरन हमारा दुःख हमें वह व्यक्ति बनने में मदद करता है जो परमेश्वर चाहते हैं कि हम बने!
स्वयं के लिए शोक करना आवश्यक है लेकिन हमें स्वयं को यह अनुमति भी देनी चाहिए कि हम अपने आस पास कि जरूरतों को महसूस करें। बाइबल में ऐसे कई उदाहरण दर्ज हैं जब राष्ट्रों और नबियों ने अपने कई पापों और दुष्ट कामों पर शोक मनाया। हम ऐसे संसार में रहते हैं जो भ्रष्टाचार, नफरत और बुराई से भरा हुआ है। परमेश्वर से प्रेम करने वाले लोगों के रूप में हमें अपने संसार के मुद्दों को महसूस करना चाहिए और सिर्फ इस बात के लिए ही नहीं सोचना चाहिए कि परमेश्वर ने मुझे नहीं छुआ। यदि हम मसीह के समान हैं तो हमें दुःख के साथ रोने में सक्षम होना चाहिए और वह काम करना चाहिए जो हम उनके दुःखों को दूर करने के लिए कर सकते हैं।
क्या आज आप परमेश्वर के सामने अपने घावों को खोलेंगे- सारी शांति के परमेश्वर के लिए कुछ भी बहुत गड़बड़, बहुत जटिल या बहुत असुविधाजनक नहीं है। क्या आप आपने आप को अपने आस पास के लोगों और जरूरतों को महसूस करने की अनुमति देंगे? आप किसी की प्रार्थना का उत्तर हो सकते हैं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
मसीही यात्रा अपने आप में पहाड़ों के शीर्ष दृश्यों और घाटी के गहरे मौसम के साथ विभिन्न अनुभवों में से एक है। चाहे हम जीवन के किसी भी मौसम में हों, हमें अपने आस पास के लोगों पर एक छाप छोड़ने में सक्षम होना चाहिए ताकि वे यीशु का अनुभव करें या कम से कम यह जानने के लिए उत्सुक हों कि हम में क्या अलग है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए We Are Zion को धन्यवाद देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://www.wearezion.in