पश्चाताप के कार्यनमूना

Acts of Repentance

दिन 2 का 5

आप किसके पक्ष में हो? यही सवाल यीशु लूका 13: 1-8 में पूछ रहे हैं । क्या आप सही के पक्ष में हैं या गलत के? सही वाला पक्ष अनन्त जीवन की ओर जाता है, जबकि गलत वाला पक्ष विनाश की ओर। यीशु का संदेश सरल है: एक नए जीवन को प्राप्त करने के लिए अपने पापों से पश्चाताप कीजिए ।यदि आप पश्चाताप नहीं करते हैं, तो आपकी आत्मा नाश हो जाएगी। परमेश्वर हमें नष्ट होते हुए नहीं देखना चाहते, बल्कि वह हमसे प्रेम करते हैं और चाहतें हैं कि हम फलवन्त हो।वर्तमान में आप अपने जीवन में कौन से फलों को पैदा कर रहे हैं? परमेश्वर की इच्छानुसार फलवन्त होने के लिए आपको किन पापों से पश्चाताप करने की जरूरत है?

पवित्र शास्त्र

दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

Acts of Repentance

यीशु मसीह को अपना व्यक्तिगत उद्धारकर्ता के रूप में स्वीकार करने के निर्णयों में, पश्चाताप एक मुख्य क्रिया है। पश्चाताप हमारी क्रिया है तथा हमारे लिए अपने सिद्ध प्रेम में से हमें क्षमा करना परमेश्वर की हमारे लिए प्रतिक्रिया है। यीशु के साथ चलने में पश्चाताप का क्या महत्त्व है, इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए, 5 दिन की यह पठन योजना इस तरह से डिज़ाईन की गई है, जिसमें आपको प्रतिदिन का बाइबिल पाठ तथा एक संक्षिप्त अध्ययन पढ़ने को मिलेगा जो आपकी बहुत सहायता करेगी। और अधिक सामग्री के लिए, www.finds.life.church पर देखें।

More

We would like to thank Life.Church for providing this plan. For more information, please visit: www.life.church