परमेश्वर के भेेदनमूना

परमेश्वर के भेेद

दिन 3 का 3

  

हम किसी भी समय परमेश्वर को पुकारा सकते है। कभी वह हमें चिताए तोभी उसके पास जाने से हम घबराते नहीं हैं, क्योंकि उसके सिंहासन के पास हमे जाने के लिए हियाव होता है। हमें वह ताड़ना भी दें, तौभी हम जानते है कि उसका प्रेम महान है; परमेश्वर हमें चिताए तौभी उसका प्रेम जारी है, इसलिये वह कहता है, 'तुमको पुत्र का आत्मा दिया गया है।’ तभी आप प्रत्येक आवश्यक्ताओंके लिये परमेश्वर को पुकार सकते है ( थिर्य.३३:३, भज.८१:१०) वह मेरा स्वर्गीय पिता है और उसने मुझे अपने पुत्र का आत्मा दिया है। जिससे कि अपनी प्रत्येक आवश्यक्ताओं, सभी बोझ और सभी समस्याओंके लिए उसे पुकार सकूँ।

युह.१६:२४ कहता है , 'अब तक तुम ने मेरे नाम से कुछ नही मांगा; माँगो तो पाओगे ताकि तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए।’ उससेमाँगो, भीख माँगने या उधार लेने की आवश्यक्ता नही है। रोमियो १३:८ में आज्ञा दी गई है, 'आपस में प्रेम को छोड़कर किसी बात में किसी के कर्जदार न हो; क्योंकि जो दूसरे से प्रेम रखता है, उसी ने व्यवस्था पूरी की है। आधिकाँश विश्वासी घर की वस्तु खरीदने के लिए रूपये हेतु उधार लेते है। वे घर रेडियो, विवाह सूट ,पियानो आदि सभी चीजें खरीदेत है। सभी चीजे पैसे उधार में लेकर खरीदते है। ये सब पवित्रशास्त्र के विरुद्ध है। अपना उधार चुकाएँ।जब भी किसी वस्तु की आवश्यक्ता हो तो प्रभु को पुकारें, वह आपको देगा। वह जो कुछ भी दे उसमें संतुष्ट रहें। लोभी या लालची न बने क्यांेकि वह आपसे प्रेम रखता है, और जो कुछ भी आपके लिये अच्छा है, उसे वह देगा। (भज.५४:११) ' क्यांेकि यहोवा परमेश्वर सूर्य तथा ढाल है, यहोवा अनुग्रह करेगा, और महिमा देगा; और जो लोग खरी चाल चलते है, उनसे वह कोई अच्छा पदार्थ रख न छोडेगा। परमेश्वर पर भरोसा रखें और अवश्य ही आपकी आवश्यक्ताओंको पूरा करेगा। पवित्रआत्मा को उसके पुत्र का आत्मा कहा गया है और हम परमेश्वर की संतान है; हम उसके है और हमारी सभी आवश्यक्ताओंको उसे ही पूरा करना चाहिये। 

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

परमेश्वर के भेेद

प्रतिदिन के मनन को पढ़िए और पवित्रशास्त्र की आयतों का मनन कीजिए। एक जीवन परिवर्तित करने वाली गवाही या परमेश्वर के अलौकिक सामर्थ के प्रदर्शन को पढ़ने के बाद कुछ समय के लिए रूकें।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए बेरा बुक रूम को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: http://www.bereabookroom.org