ईस्टर की कहानी नमूना
शनिवार- उस स्त्री ने बिना हिचक खुले हाथों से भविष्य की चिंता न करते हुए इत्र से भरे घड़े को प्रभु के पैर धोने के लिए थोड दिया। लोग उसे इस निस्वार्थ प्रेम के लिए याद करेंगे।प्रभु की धरती पर अंतिम रात्रि भोजन के समय वही बात सामने आई। उन्होंने अपने सम्पूर्ण शरीर को थोड कर लहू हमारे लिए बहाया,जो मानव राशि के लिए उनके निस्वार्थ प्रेम को दर्शाता हैं।इस रविवार जब कम्यूनियन में सम्मलित होंगे,मात्र एक रिवाज की तरह उसमे शामिल न होईए उसे प्रभु के द्वारा हमारे लिए सहन किया गया पीड़ा और कष्ट के स्मारक के रूप में भाग लीजिये। आज के दिन आपके जीवन में प्रभु ईसा मसीह का क्या महत्व हैं जरा सोचे?
इस योजना के बारें में
आप अपने जीवन का अंतिम सप्ताह कैसे व्यतीत करना चाहेंगे?जब आप यह जानते हैं की आपका आखरी वक्त करीब हैं। प्रभु ईसा मसीह का अंतिम सप्ताह मानवीय रूप में धरती पर यादगार लम्हों से भरपूर था ,भविष्यवाणी का पूरा होना,घनिष्ठ प्रार्थना,प्रतीकात्मक कार्य,गहरी चर्चा और दुनिया को बदलने वाले कार्यक्रमों के साथ था। इस योजना का संरचना ईस्टर से पहले सोमवार के लिए किया गया हैं,जो आपको हररोज़ चार सुसमाचार में से एक अध्याय इस पवित्र सप्ताह के बारे में अध्ययन हेतु मददगार साबित होगा।
More
यह योजना उपलब्ध कराने के लिए हम Life.Church को धन्यवाद करते हैं।Life.Church के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृपया www.Life.Church वेबसाइट देखे।