अपने समय को परमेश्वर के लिए उपयोग करना।नमूना
अपनी कार्यक्रम सूचि को व्यवस्थित करना
अपने फुर्सत के समय को, जीवन को सम्पन्न करने वाली बातों पर उपयोग करें। पुस्तकें पढ़ना समय का बहुत ही मूल्यवान उपयोग है। ऑगस्टिन ने एक बार विश्वासियों को सलाह दी थी, चूँकि सभी सत्य परमेश्वर का सत्य है, तो जितना संभव हो उतना नई चीज़ें/बातें सीखते रहें। अन्य उप-व्यवसाय जो सम्पन्न/समृद्ध होते हैं वो कला का क्षेत्र है। बीमार/वृद्ध कोशिकाओं को जोश में लाने के लिए तथा मेरी मौख़िक अभिव्यक्ति का दायरा बढ़ाने के लिए मुझे शब्दों की पहेलियाँ/क्रॉसवर्ड का हल निकालने में भी बहुत आनन्द आता है।
"सैंडमैन" (बच्चों को सुलाने वाला काल्पनिक व्यक्ति) को धोखा देने का उपाय ढूँढें। मेरी आदत है, कि जब भी संभव होता है मैं रात्रि 8 और 9 के बीच सोने चला जाता हूँ और सुबह 4 बजे उठ जाता हूँ। इस आदत ने मेरी कार्यसूची में अद्भुत क्रान्तिकारी प्रभाव डाला। दिन के शुरूआती घण्टे,जो रुकावटों और व्याकुलताओं से मुक्त रहतें हैं, यह समय बाइबिल अध्ययन, लेख लिखने, और प्रार्थना करने के लिए बहुत उत्तम होता है।
गाड़ी चलाते समय कुछ सीखते रहें। कार चलाना एक मशीनी कार्य है जो, सड़क पर क्या हो रहा है उससे अधिक, हमारे दिमाग को सावधान रखता है। इस समय में रिकॉर्डिंग्स का बहुत अच्छा फायदा उठाया जा सकता हैं।
और अन्त में, ज़्यादातर किस्सों में, एक कार्यसूची सीमित होने से ज़्यादा स्वतंत्र होनी चाहिए। एक कार्यसूची के अनुसार कार्य करने के द्वारा अपने समय को व्यवस्थित करने में हमें बहुत सहायता मिलती है। कार्यसूची एक मित्र की तरह होनी चाहिए, दुश्मन की तरह नहीं। यह हमें फ़लदार/उपजाऊ जीवन का ताल ढूँढने में सहायता करती है, जिससे परमेश्वर की महिमा हो।
कोरम डिओ: परमेश्वर के सम्मुख रहो
यदि आपने कार्यसूची नहीं बनाई है, आज ही एक बनाएँ और उसे पूरे सप्ताहभर उपयोग करें, और फिर उसका मूल्याँकन करें कि किस प्रकार इसके द्वारा आपने अपना समय बचाया है। अगर आपके पास पहले से ही कार्यसूची है, तो समय निकल कर उसे दोबारा देखें और अपनी प्राथमिकताओं के बारे में प्रार्थना करें।
कॉपीराइट ©; लिगोनियर मिनिस्ट्री। R.C. Sproul से मुफ्त किताब पाएं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
4 दिवसीय मनन R.C. Sproul के द्वारा परमेश्वर मे आपका समय बीताना हर मनन आपको बुलाता हे परमेश्वर की उपस्थिति मे, परमेश्वर के आधिकार मे, परमेश्वर की महिमा है ।
More