बाइबल की कहानियांनमूना
यीशु बचाता है
यीशु के लहू का बलिदान हमें बचाता है
यूहन्ना 3:16 " हा परमेश्वर को जगत से इतना प्रेम था कि उसने अपने एकमात्र पुत्र को दे दिया, ताकि हर वह आदमी जो उसमें विश्वास रखता है, नष्ट न हो जाये बल्कि उसे अनन्त जीवन मिल जाये।"
हमें बचाने के लिए सृजनहार परमेश्वर को स्वर्ग से क्यों आना पड़ा ?
> यीशु बचाता है कहानी के माध्यम से यह जाने कि यीशु कैसे बचाता है।
> यीशु और उसके प्र प्रेम के बारे में गाना सीखें और साथ गाएं।
> बाइबल के पदों को कंठस्थ करें और यीशु और उसके अनन्त प्रेम के प्रत्युत्तर में प्रार्थना में शामिल हों.
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इन कहानियों को दुनियां की सबसे अच्छी किताब बाइबल से लिया गया हैं। इन कहानियों के माध्यम से बच्चों को अपने आध्यामिक क्षेत्र को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए ट्रांस वर्ल्ड रेडियो इंडिया का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां जाएं: http://twr.in/home/