बाइबल की कहानियांनमूना
सृजनहार परमेश्वर यहाँ है!
सृजनहार परमेश्वर मेरे लिए यहाँ है कि मैं परमेश्वर की सन्तान बन सकूँ!
1 यूहन्ना 5:1 "जो कोई यह विश्वास करता है कि यीशु मसीह है, वह परमेश्वर की सन्तान बन जाता है और जो कोई परम पिता से प्रेम करता है वह उसकी सन्तान से भी प्रेम करेगा।
बाइबल के पदों को कंठस्थ करे और सृजनहार परमेश्वर जो बचाता उस के प्रत्युत्तर में प्रार्थना में शामिल हों
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इन कहानियों को दुनियां की सबसे अच्छी किताब बाइबल से लिया गया हैं। इन कहानियों के माध्यम से बच्चों को अपने आध्यामिक क्षेत्र को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए ट्रांस वर्ल्ड रेडियो इंडिया का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां जाएं: http://twr.in/home/